घटनाजुर्मदेशन्यूज़पटनाप्रशासनिकबिहारराज्यहेडलाइंस

ज्वेलरी शाेरूम लूटकांड के तार बेऊर जेल से जुड़े; जेल में बंद दाे कुख्याताें से पूछताछ




24CITYLIVE/आदर्श सिंह/पटना:कंकड़बाग के काॅलाेनी माेड़ के पास एक ज्वेलरी शाेरूम से लूट के तार बेऊर जेल से जुड़ रहे हैं. पुलिस की एक टीम ने रविवार काे बेऊर जेल में बंद दाे कुख्याताें से पूछताछ की.

पुलिस ने उन्हें सीसीटीवी फुटेज दिखाया, जिसमें एक का चेहरा साफ दिखायी पड़ रहा था. एसएसपी राजीव मिश्रा ने लुटेराें की पहचान और गिरफ्तार करने के लिए सिटी एसपी पूर्वी शुभांक मिश्रा के नेतृत्व में एसआइटी बनायी है. इसमें एसडीपीओ सदर वन के अलावा कंकड़बाग, पत्रकारनगर, चित्रगुप्त नगर के थानेदार के साथ ही टेक्निकल टीम शामिल है. इस शाेरूम से 50 हजार कैश और करीब साढ़े तीन लाख के गहनों की लूट का केस कंकड़बाग थाने में दर्ज हुआ है. पुलिस 15-20 संदिग्धाें काे उठाकर पूछताछ करने में जुटी है. पुलिस की टीम पटना से लेकर वैशाली और नालंदा में छापेमारी करने में जुटी है.

90 फुट के रास्ते बाइपास पहुंचे और हरनौत की ओर भागे :

वारदात काे अंजाम देने के बाद सभी लुटेरे शालीमार स्वीट्स, कंकड़बाग टेंपो स्टैंड, मलाही पकड़ी, 90 फुट, पहाड़ी हाेते हुए फरार हाे गये. सूत्राें के अनुसार, पल्सर और अपाची बाइक से चार लुटेरे शाेरूम पहुंचे था. इसके बाद वहीं पर बाइक काे लगा दिया था. पुलिस के अनुसार लुटेरे प्राेफेशनल नहीं हैं. मिली जानकारी के अनुसार चाराें लुटेराें के हाथ में हथियार थे. एक के पास एयरबैग था. शाेरूम में घुसने के बाद लुटेरे ने पिस्टल तान दी, जिससे महिला समेत अन्य स्टाफ अंदर की ओर भागने लगे. काले रंग का शर्ट पहने और एयरबैग लिये लुटेरे ने कैश काउंटर पर बैठे स्टाफ आकाश कश्यप काे निशाना बनाया. उन पर हथिायर तान दिया. उन्हें मारने की काेशिश की.

दूसरे ने सभी स्टाफ को कब्जे में लिया :

दूसरा ग्रे रंग का शर्ट पहने हुए अपराधी ने सभी स्टाफ काे कब्जे में ले लिया. तीसरा हरे रंग का शर्ट और हेलमेट पहने हुए लुटेरे ने कैश काउंटर काे खाेलकर नकद निकाल लिया. चाैथा चेक शर्ट पहने लुटेरा काउंटर से थाेड़ी दूर गहने खाेज रहा था. काले और हरे रंग का शर्ट पहने लुटेरा शाेरूम में रखे गहनों काे लेकर आया और बैग के अंदर रख दिया. बैग काे काउंटर पर रखा और फिर चाराें गेट की ओर बढ़े. बार-बार सभी लुटेरे सीसीटीवी कैमरे की ओर देख रहे थे.

Related Articles

Back to top button