घटनाझारखण्डदेशन्यूज़प्रशासनिकराज्यहेडलाइंस

झारखंड: देखते ही देखते गंगा में समा गई फायर ब्रिगेड की गाड़ी, सिपाही लापता


24CITYLIVE: साहिबगंज जिले में दर्दनाक घटना सामने आई है. यहां राजमहल थाना क्षेत्र में गंगा नदी में फेरी घाट पर एक फायर ब्रिगेड की गाड़ी पानी भरने पहुंची थी. गाड़ी में कुछ तकनीकी खराबी आ गई थी, जिसकी वजह से दमकल की गाड़ी सिपाही अरुण कुमार सहित पानी में समा गई.

जानकारी के अनुसार, यह घटना शनिवार की सुबह करीब 8 बजे की है. दमकल की गाड़ी पानी भरने के लिए राजमहल के फेरी घाट पहुंची थी. यहां रोपवे में पानी भरने के लिए फायर कर्मी मो. सजलिम दमकल गाड़ी को बैक कर घाट की ओर ले जा रहे थे. इसी बीच गाड़ी में कुछ खराबी आ गई.

फायर ब्रिगेड की गाड़ी में तकनीकी खराबी आ जाने की वजह से गाड़ी तेजी से पीछे की ओर लुढ़कने लगी. इस दौरान मो. सजलिम सूझबूझ दिखाते हुए गाड़ी का गेट खोलकर बाहर की ओर कूद गए, लेकिन सिपाही अरुण कुमार गाड़ी से नहीं निकल पाए और वे गाड़ी के साथ गंगा में समा गए.

इस घटना की सूचना के बाद अनुमंडल पदाधिकारी किशोर कुमार, अंचल अधिकारी मो. यूसुफ, इंस्पेक्टर श्यामलाल हांसदा, राधा नगर थाना प्रभारी नितेश पांडे सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे. दमकल गाड़ी को निकालने के लिए टीमों को लगाया गया है.

जिला प्रशासन की टीम रेस्क्यू में जुटी है, लेकिन अभी तक दमकल वाहन सहित सिपाही का पता नहीं चल पाया है. रेस्क्यू के लिए एनडीआरएफ की टीम को भी बुलाया गया है. गाड़ी में मौजूद रहे प्रधान चालक ने बताया कि वे लोग दमकल में पानी भरने के लिए गए थे, इसी बीच ब्रेक फेल होने के कारण दमकल गंगा में समा गई. गाड़ी में मेरे साथ जो दमकल कर्मी अरुण कुमार थे, उन्हें मैंने कहा कि आप भी कूद जाइए, लेकिन वे नहीं कूद पाए और गाड़ी सहित डूब गए.

Related Articles

Back to top button