24CITYLIVE/आदर्श सिंह/पटना सिटी: एशिया में 7 नवंबर लोक आस्था का महापर्व छठ के अवसर पर छठ व्रतियों और श्रद्धालुओं के सुविधाओं का पूरा ख्याल रखते हुए पटना जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन व पटना नगर निगम ने पूरी ताकत झोंक दी है।
कंगन घाट छठ पूजा समिति अध्यक्ष प्रदीप काश ने बताया कि इसी का परिणाम है कि कंगन घाट में युवाओं को आकर्षित करने के लिए पटना नगर निगम की ओर से सेल्फी प्वाइंट “आई लव पटना” बनाया गया है।
दूसरी ओर पिछले साल की भांति सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र द्वारा सैंड आर्ट बनाया जा रहा है जिसका थीम भगवान भास्कर में समाहित होते हुए स्वर कोकिला पदम् श्री शारदा सिंहा है।
घाट को समुचित व्यवस्था में निगम के कार्यपालक अधिकारी आशुतोष कुमार और उनके सहयोगी सदस्य, वार्ड नंबर 66 के पार्षद प्रतिनिधि मनोज यादव पूजा समिति के सदस्य गण दिन रात जुटे हैं।
डीएसपी 2:- डॉक्टर गौरव कुमार ने बताया श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर लगातार पुलिस प्रशासन द्वारा निगरानी चौक चौराहे एवं घाटों पर की जा रही है। गंगा घाट पर आतिशबाजी या पटाखा पर प्रतिबंध है। कई जगह सीसीटीवी फुटेज एवं पुलिस गश्त के द्वारा निगरानी की जा रही है। भारी संख्या में पुलिस घाटों की निगरानी करेंगे। डीएसपी ने श्रद्धालुओं से यह भी अपील की है। अफवाहों पर ध्यान ना दें। अफवाह फैलाने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई की जाएगी।
वहीं जिला प्रशासन की ओर से हेल्प डेस्क पर उपस्थित चिकित्सकों एवं छठ पूजा समिति के सदस्य तैनात रहेंगे। एसडीआरएफ की टीम द्वारा निगरानी गंगा घाट में की जा रही है।