खास ख़बरदेशधार्मिकन्यूज़पटनाबिहारराज्यहेडलाइंस

कंगनघाट पर पर्यटन विभाग की ओर से बनाए गये लंगर हॉल में आरंभ हुई लंगर सेवा



24CITYLIVE/पटना सिटी: कंगन घाट पर पर्यटन विभाग की ओर से बनाए गये लंगर हॉल में ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार व विधायक नंदकिशोर यादव ने  लंगर सेवा का उदघाटन किया।

मौके पर बाललीला मैनी संगत गुरुद्वारा के जत्थेदार संत बाबा कश्मीर सिंह भूरीवाले ने गुरुघर का आशीष सिरोपा दिया।

इससे पहले तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी बलदेव सिंह, अतिरिक्त मुख्यग्रंथी दिलीप सिंह,ग्रंथी सुखदेव सिंह, परशुराम सिंह,गुरुदयाल सिंह व रौशन सिंह ने अरदास कर लंगर सेवा शुरू करायी।

आयोजन में बाललीला गुरुद्वारा के बाबा सुखविंदर सिंह, बाबा गुरविंदर सिंह,आनंदपुर साहिब के बाबा सतनाम सिंह,बाबा गुरदीप सिंह पटियाला वाले,बाबा जसपाल सिंह सुल्तानपुर लोदी,बाबा गुरनाम सिंह, सुखविंदर सिंह ग्वालियर, अजय सिंह, अमित चंद्रा, प्रवक्ता प्रभाकर मिश्र, प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष जगजोत सिंह सोही, महासचिव इंद्रजीत सिंह,वरीय उपाध्यक्ष लखविंदर सिंह लख्खा, कनीय उपाध्यक्ष गुरविंदर सिंह समेत अन्य मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button