24CITYLIVE पटना न्यायालय संवाददाता महेश रजक : निचली अदालतों के वकील न्याय व्यवस्था के मूल आधार हैं, नए अधिवक्ताओं को निचली अदालतों का अनुभव अवश्य प्राप्त करना चाहिए उपरोक्त बातें पटना हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति आशुतोष कुमार ने सोमवार को पटना व्यवहार न्यायालय में जिला अधिवक्ता संघ के बहुमंजिले भवन के शिलान्यास के दौरान कहीं।
शिलान्यास के अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर न्यायमूर्ति आशुतोष कुमार के साथ न्यायमूर्ति अंजनी शरण और न्यायमूर्ति राजेश कुमार वर्मा भी उपस्थित रहे।
व्यवहार न्यायालय पटना के जिला अधिवक्ता संघ भवन का निर्माण कार्य एवम् शिलान्यास कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि न्यायमूर्ति आशुतोष कुमार पटना उच्च न्यायालय, न्यायमूर्ति अंजनी कुमार शरण पटना उच्च न्यायालय,न्यायमूर्ति राजेश कुमार वर्मा, उच्च न्यायालय पटना, जिला एवम् सत्र न्यायाधीश पटना रूपेश देव,पूर्व केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद, स्थानीय विधायक नितिन नवीन, जिला बार एसोसिएशन के पदाधिकारीगण,एक बार के सम्मानित विद्वान अधिवक्ता सदस्यगण की गरिमामई उस्पथित में शिलान्यास कार्यक्रम संपन्न हुआ।
सांसद रविशंकर प्रसाद ने ई-कोर्ट की उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुए कोरोना काल में विशेष रूप से निचली अदालत में वकीलों के द्वारा इसके माध्यम से किए गए न्यायिक कार्यों के निष्पादन की सराहना की। राज्य भवन निर्माण निगम के महाप्रबंधक सत्येंद्र कुमार ने आश्वस्त किया कि एक वर्ष के अंदर इस बहुमंजिले भवन का निर्माण पूरा कर लिया जाएगा।
समारोह को न्यायमूर्ति अंजनी शरण, न्यायमूर्ति राजेश कुमार वर्मा, जिला एवं सत्र न्यायाधीश रूपेश देव और विधायक नितिन नवीन ने भी संबोधित किया।
अतिथियों का स्वागत संघ के महासचिव अशोक कुमार यादव और धन्यवाद ज्ञापन अध्यक्ष अमरनाथ ने किया। सभा का संचालन संघ के उपाध्यक्ष उमेश पाठक ने किया। समारोह के दौरान वरीय अधिवक्ता जनार्दन राय, जीएस अरोड़ा, विजय कुमार सिन्हा, विंध्याचल राय, कृष्ण मुरारी, कुमुद रंजन, देवेंद्र प्रताप सिंह, संजय कुमार सिन्हा ,युवा अधिवक्ता एवम् जिला अधिवक्ता संघ के कार्यकारिणी सदस्य महेश कुमार आदि उपस्थित रहे।