महाराष्ट्र: भाजपा विधायक पर फेंका गया जूता, मामला दर्ज, रायगढ़ से चार दिन में 325 करोड़ का मेफेड्रोन जब्त
24CityLive/मुंबई/डेस्क: इंदापुर में अज्ञात मराठा कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है। आरोप है कि भाजपा एमएलसी गोपीचंद पडलकर पर जूते फेंकने का आरोप है। एक पुलिस अधिकारी ने सोमवार को जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि यह घटना शनिवार को तब हुई जब भाजपा एमएलसी कीमतों में बढ़ोतरी की मांग कर रहे दूध उत्पादकों से मिलने जा रहे थे।
पुलिस के मुताबिक, पास में मराठा आरक्षण कार्यकर्ताओं भूख हड़ताल पर बैठे थे। वायरल वीडियों में दिख रहा है कि उन्हीं में से एक कार्यकर्ता ने पडलकर पर जूता फेंक दिया। लेकिन यह स्पष्ट नहीं दिख रहा आखिर वो कौन सा कार्यकर्ता था। हालांकि उस दौरान पुलिस ने एमएलसी को सुरक्षित वहां से निकाल लिया था।
इंदापुर पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर दिलीप पवार ने कहा कि अज्ञात मराठा कार्यकर्ताओं के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है, जो भूख हड़ताल पर थे। हम सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रहे हैं। वहीं एक ओबीसी नेता ने पडलकर पर हुए हमले का विरोध में सोमवार को इंदारपुर में बंद का आह्वान किया है।
बीते शुक्रवार से अब तक महाराष्ट्र के रायगढ़ से 325 करोड़ रुपये का मेफेड्रोन जब्त
महाराष्ट्र में लगातार नशे के कारोबार पर वार हो रहा है। रायगढ़ जिले में पिछले चार दिनों से 325 करोड़ रूपये का मेफेड्रोन जब्त किया गया है। पुलिस ने सोमवार को इस बात की जानकारी दी। अधिकारी ने कहा कि शुक्रवार को 107 करोड़ रूपये, बाद में 218 करोड़ रूपये का अन्य मादक पदार्थ जब्त किया गया है।
पुलिस ने बताया कि कोपोली के ढेकू गांव में एक फैक्ट्री में छापेमारी की गई। इस दौरान तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस महानिरीक्षक प्रवीण पवार ने कहा कि इस सूचना के आधार पर रविवार को खालापुर के होनाड गांव में एक गोदाम पर छापेमारी की गई। हमने 174.5 किलोग्राम मेफेड्रोन बरामद किया। पवार ने कहा, आरोपियों से यह भी जानकारी मिली है कि उन्होंने समुद्री रास्ते से ड्रग्स विदेश भेजा था।
दक्षिण मुंबई से 4.05 करोड़ रुपये लूटने के आरोप में छह लोग गिरफ्तार
दक्षिण मुंबई के कालबादेवी में एक प्रतिष्ठान से 4.05 करोड़ रुपये लूटने के आरोप में गुजरात से छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है। एक पुलिस अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि रविवार को चार लोग केडीएम इंटरप्राइजेज में घुसे और दो कर्मचारियों को बंधक बनाकर लूटपाट की। अधिकारी ने कहा कि लोकमान्य तिलक मार्ग पुलिस स्टेशन की एक टीम ने अपराध के 30 घंटे के भीतर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और लूटी गई सभी नकदी बरामद कर ली गई है।