24CITYLIVE/बिहार: गया के गंगा महल मोहल्ले में दिनदहाड़े 57 साल के शख्स की हत्या कर दी गई। इस वारदात को पड़ोसी ने अंजाम दिया है। बताया जा रहा रहा है कि औरंगाबाद के कदमा गांव निवासी महावीर शर्मा शुक्रवार सुबह अपने घर के बाहर काम कर रहे थे।
अचानक उनका पड़ोसी चंदन शर्मा वहां आया और उन्हें गोली मार दी। गोली लगते ही महावीर जमीन पर गिर गए। आसपास के लोग जब तक उन्हें अस्पताल ले जाते तब तक उनकी मौत हो गई। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई।
आरोपी की तलाश में छापेमारी चल रही है
इधर, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस का कहना है कि हत्या के कारणों का पता लगाया जा रहा है। पड़ोसी चंदर शर्मा पर हत्या का आरोप लगा है। वारदात के बाद से वह फरार है। उसकी तलाश में छापेमारी चल रही है। कुछ लोगों से पूछताछ चल रही है। मामले में आगे की कार्रवाई चल रही है।
आरोपी ने पत्नी को कहा मैं निर्दोष हूं
आसपास के लोगों ने बताया मृतक महावीर शर्मा और आरोपी चंदन के बीच मधुर संबंध था। आरोपी का घर पर आना जाना रहता था। आज सुबह आरोपी शराब के नशे में था। मृतक से किसी बात को लेकर कहासुनी हुई। उसी दौरान आरोपी चंदन ने गोली मारकर फरार हो गया। वहीं वारदात के बाद सिटी एसपी प्रेरणा कुमार मौके पर पहुंची। आरोपी की पत्नी से पूछताछ की गई। पूछताछ के क्रम में आरोपी ने पत्नी को फोन किया। उस दौरान सिटी एसपी प्रेरणा कुमार मौजूद थी। आरोपी ने पत्नी को कहा मैं निर्दोष हूं। फिलहाल पुलिस आरोपी को पकड़ने के लिए विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।
एसएसपी बोले- विशेष टीम का किया गया गठन
सीनियर एसपी आशीष भारती ने बताया कि कोतवाली थाना अन्तर्गत घटित घटना के संबंध में कोतवाली थाना द्वारा कांड दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया है। नगर पुलिस अधीक्षक प्रेरणा कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया है। जिसमे कोतवाली थानाध्यक्ष, कोतवाली थाना के अन्य पुलिस पदाधिकारी/कर्मी तथा तकनीकी शाखा गया के पुलिस पदाधिकारी/कर्मी को शामिल किया गया है। वहीं नगर पुलिस अधीक्षक द्वारा उक्त गठित विशेष टीम के साथ घटनास्थल तथा उसके आसपास के क्षेत्रों का गहन निरीक्षण किया गया, तथा इस कांड में संलिप्त अपराधकर्मी के त्वरित गिरफ्तारी के लिए गठित विशेष टीम को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। इस कांड में संलिप्त अपराधकर्मी की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापामारी की जा रही है, जल्द ही इस कांड में संलिप्त अपराधकर्मी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।