24CITYLIVE/बिहार: गृह विभाग के प्रधान सचिव ने शुक्रवार को कहा कि राज्य में नक्सलियों के खिलाफ ठोस अभियान के कारण उनकी गतिविधियां प्रदेश के कुल 38 में से केवल आठ जिलों तक सीमित रह गई हैं.
प्रधान सचिव अरविंद कुमार चौधरी चौधरी ने बताया, ‘‘नक्सली गतिविधियां अब बिहार के केवल आठ जिलों तक सीमित रह गई हैं. पहले यह 10 जिलों तक सीमित थीं. ये आठ जिले गया, औरंगाबाद, नवादा, रोहतास, कैमूर, जमुई, मुंगेर और लखीसराय हैं.’’
नक्सलियों के खिलाफ चलाए गए ठोस अभियान
उन्होंने कहा, ‘‘यह सब राज्य में सुरक्षा बलों के जरिए नक्सलियों के खिलाफ ठोस अभियान के कारण हुआ है. अब वे केवल उन जिलों के जंगली इलाकों में सक्रिय हैं, जो पड़ोसी झारखंड से सटे हुए हैं.’’ उन्होंने बताया कि इस साल नवंबर तक राज्य के विभिन्न क्षेत्रों से सुरक्षा बलों ने 120 नक्सलियों को गिरफ्तार किया. चौधरी ने बताया कि इस साल नवंबर तक नक्सल विरोधी अभियानों के दौरान सुरक्षा बलों ने 24 हथियार, 246 कारतूस, 134 किलोग्राम विस्फोटक, 554 डेटोनेटर और 146 ‘केन बम’ भी बरामद किए हैं.
उन्होंने कहा कि राज्य पुलिस के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) ने इस साल विभिन्न मामलों में वांछित 53 नक्सलियों को भी गिरफ्तार किया है. वहीं बिहार के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) विनय कुमार के मुताबिक वर्ष 2024 के दौरान डकैती, चोरी और दंगे के मामलों में पर्याप्त कमी आई है. उन्होंने कहा कि राज्य में डकैती (15.36 प्रतिशत की गिरावट), चोरी (5.93 प्रतिशत) और दंगा (15.82 प्रतिशत) के मामलों में पर्याप्त कमी आई है.
डीजीपी ने कहा कि पुलिस कर्मियों ने विभिन्न मामलों में कुल 3,00,526 आरोपियों को गिरफ्तार किया और वर्ष 2024 में तलाशी के दौरान अवैध रूप से खरीदे गए 4861 हथियार, 165 देशी बम, 22,632 कारतूस, 604 डेटोनेटर बरामद किए और 83 अवैध बंदूक कारखानों का भी पता लगाया. अब मुख्य रूप से साइबर अपराध, नशीली दवाओं के खतरे के मामले, निषेध कानून का उल्लंघन, आर्थिक अपराध, संपत्ति से संबंधित अपराध, तस्करी, महिलाओं के खिलाफ अपराध पर अंकुश लगाने पर ध्यान केंद्रित किया जा रहा है.
बिहार के डीजीपी ने क्या कहा?
डीजीपी ने कहा, ‘‘राज्य पुलिस ने आगे की कार्रवाई के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को 339.39 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क करने के 204 प्रस्तावों की भी सिफारिश की है.’’ गृह विभाग के प्रधान सचिव ने यह भी कहा कि संबंधित अधिकारियों ने वर्ष 2024 में अब तक 2525 एकड़ से अधिक अफीम की खेती को भी नष्ट कर दिया. उन्होंने कहा, ‘‘इसके अलावा, पुलिस ने 2024 (नवंबर तक) में शहर में विभिन्न स्थानों पर तलाशी के दौरान 52,77,800 जाली भारतीय मुद्रा बरामद की.’’