24CITYLIVE/पटना सिटी: स्थानीय लोगों की शिकायत पर दीदारगंज थाना पुलिस ने कोठिया, मुहमदपुर गांव स्थित कागज के प्लांट में छापेमारी कर एक मजदूर को शराब के साथ पकड़ा है।
दीदारगंज थाना के दारोगा अनिल कुमार सिंह ने बताया की लोगों की सूचना मिली थी। कागज का प्लांट में वहां काम करने वाले मजदूर हैं, शराब सेवन करने का स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया है।
लोगों की शिकायत पर जब छापेमारी की गई तो प्लांट में देशी शराब और मजदूर पाए गए। मौके पर लोगों ने बताया की प्लांट के मशीन से उठ रहे आवाज से उनलोगों का जीना मुश्किल हो गया। घर के दीवारों में दरार आ गई है।
लोगों ने प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि यह इलाका आवासीय क्षेत्र है, इस इलाके में प्लांट फैक्टरी को बंद कराया जाए। दारोगा ने बताया कि फिलहाल मामले की छानबीन करते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है।