24CITYLIVE/आदर्श सिंह/पटना:कार्तिक महीना की पूर्णिमा का हिन्दू शास्त्रों में बहुत खास महत्व बताया गया है. मान्यता है कि इस दिन पवित्र नदी में स्नान और दान करने से बड़े-बड़े यज्ञों के बराबर फल मिलता है.कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर पटना में आस्था का जनसैलाब उमड़ता नजर आ रहा है.
कार्तिक मास की पूर्णिमा पर गंगा स्नान के लिए घाटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी है. प्रमुख घाटों पर श्रद्धालुओं का भीड़ लगा हुआ है.
पवित्र स्नान के बाद श्रद्धालु ब्राह्मणों और भिक्षुकों में चावल, दाल और अन्य सामग्रियों का दान कर रहे हैं. गुरवार की शाम से ही गंगा घाटों की ओर वाहनों व श्रद्धालुओं के जाने का सिलसिला शुरू हो गया था. कार्तिक माह की पूर्णिमा पर प्रशासन ने भी श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए वाहनों का रूट डायवर्ट कर दिया. जबकि गंगा घाटों पर भी विभिन्न व्यवस्थाएं जुटाई हैं, जिससे अप्रिय घटनाओं से बचा जा सके.
अनुमंडल पटना सिटी प्रथम अतुलेश झा एवं द्वितीय डीएसपी डॉ गौरव कुमार पुलिस अधिकारियों की मानें तो घाटों पर गहरे पानी के लिए संकेतक लगाए गए हैं. गोताखोर भी तैनात किए गए हैं. साथ ही मुख्य मार्गों पर बेहतर यातायात बनाए रखने के लिए भी पुलिस को जिम्मेदारी सौंपी गई है.
कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु गंगा नदी में आस्था की डुबकी लगा रहे है. बिहार की राजधानी पटना में कार्तिक पूर्णिमा पर होने वाले आयोजन को लेकर पटना में कारगिल चौक से पूरब गायघाट व भद्र घाट ,खाजेकला घाट, कंगन घाट पटना सिटी के विभिन्न घाट समेत सभी तरह के वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबंध रहेगा. अशोक राजपथ में कारगिल चौक से गायघाट पुल नीचे व कंगन घाट तक के सभी एंट्री पॉइंट बंद रहेंगे .
वहीं श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए स्थानीय थाना एवं एसडीआरएफ की टीम लगातार गस्त करते नजर आए ।
जेपी सेतु पर 14 नवम्बर की रात 10 बजे से आवागमन बंद कर दिया गया है जो शुक्रवार की सुबह 11 बजे तक बंद रहेगा. जेपी सेतु पर यातायात बंद रहेगा. पटना से छपरा, हाजीपुर, सोनपुर जाने वाली गाड़ियां इस दौरान महात्मा गांधी सेतु से होकर गुजरेगी. जेपी सेतु से पटना की ओर आने वाले वाहनों को गंगा पथ पर नीचे नहीं आने दिया जा रहा है.