
24CITYLIVE/धनबाद, 6 जून: धनबाद पुलिस ने अवैध शराब और शराब बनाने के स्प्रीट की बड़ी खेप जब्त करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई में कुल 48 बोतल अवैध शराब और 480 लीटर स्प्रीट बरामद किया गया है। हालांकि, अंधेरे का फायदा उठाकर दो अन्य आरोपी भागने में सफल रहे। यह कार्रवाई वरीय पुलिस अधीक्षक, धनबाद के आदेशानुसार पूर्वी टुण्डी थाना क्षेत्र में चलाए गए सघन चेकिंग अभियान के दौरान की गई।
क्या है मामला?
5 और 6 जून 2025 की दरमियानी रात में पूर्वी टुण्डी थाना अंतर्गत पोखरिया मोड़ के पास पुलिस सघन चेकिंग अभियान चला रही थी। इसी दौरान उन्हें सूचना मिली कि विकास साहनी (निवासी जोगीतोपा, निरसा) एक काले रंग की थार और एक काले रंग की स्कॉर्पियो वाहन में अवैध शराब, स्प्रीट और अन्य संबंधित सामान लेकर जोगीतोपा से जामताड़ा की ओर जा रहा है।
कुछ देर बाद, सूचना के आधार पर पुलिस ने दोनों वाहनों को रोका। पुलिस को देखते ही स्कॉर्पियो में बैठे दो व्यक्ति और थार वाहन में बैठा एक व्यक्ति भागने लगे। पुलिस ने स्कॉर्पियो चला रहे मो. युनुस अंसारी (उम्र 39 वर्ष, निवासी बेनागोड़िया, निरसा, धनबाद) को मौके पर ही धर दबोचा। हालांकि, स्कॉर्पियो में ड्राइवर के बगल वाली सीट पर बैठा व्यक्ति और थार चला रहा व्यक्ति अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे।
पूछताछ में मो. युनुस अंसारी ने बताया कि उसके बगल वाली सीट पर बैठा व्यक्ति जो भाग गया, वह जोगीतोपा का विकास साहनी था और वही अवैध शराब तथा संबंधित सामान को जामताड़ा ले जा रहा था।
जब्त सामान का विवरण
दोनों वाहनों की तलाशी लेने पर पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध सामग्री बरामद की:
* थार वाहन (JH01CW 7486) से:
* 20 लीटर वाली पानी की 20 बोतलों में 400 लीटर स्प्रीट।
* लगभग 5000 ‘रॉयल चैलेंज’ छपे शराब की बोतलों के ढक्कन।
* ‘रॉयल चैलेंज’ छपे शराब के स्टीकर के 6 बंडल।
* स्कॉर्पियो वाहन (JH10DA 2942) से:
* 375 ML की इम्पीरियल ब्लू शराब के दो कार्टून (प्रत्येक में 24 बोतल), कुल 48 बोतल अवैध शराब।
* 20 लीटर वाली पानी की 4 बोतलों में 80 लीटर कच्चा स्प्रीट।
* लगभग 1000 ‘रॉयल चैलेंज’ छपे शराब की बोतलों के ढक्कन।
* ‘रॉयल चैलेंज’ छपे शराब के स्टीकर के 2 बंडल।
इस संबंध में पूर्वी टुण्डी थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई जारी है। फरार आरोपियों की तलाश में पुलिस जुटी हुई है।