24CityLive: बिहार में मंगलवार से विधानमंडल का शीतकालीन सत्र शुरू होने जा रहा. विपक्ष और सत्ता पक्ष कई मुद्दों पर बिहार सरकार को घेरने वाली है.
पटना बिहार विधानमंडल का शीतकालीन सत्र मंगलवार से शुरू होने जा रहा है. इस सत्र में सरकार के सामने कई चुनौतियां होंगी. सदन में विपक्ष बिहार सरकार का कई जरूरी मुद्दों पर घेराव करेगा.ये सत्र पांच दिनों तक चलेगा. इस दौरान कई तरह के बवाल और चर्चाओं की राजनीति गर्म रहेगी. इस बार विपक्ष ने बिहार में लॉ एंड ऑर्डर को लेकर बिहार सरकार का बड़ा घेराव करने की तैयारी की है. वहीं सरकारी योजनाओं और बहाली में धांधली को लेकर भी विपक्ष बहस उठाएगा. साथ ही महागठबंधन की पार्टियां भी कई अहम मुद्दे पर आवाज उठाएगी.
विपक्ष इस मुद्दे पर करेगी घेराव:
बीजेपी नेता इसे लेकर बयान दे चुके हैं. बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने के बाद विपक्ष लगातार हमलावर है. खास कर बिहार में बढ़ते अपराध और बिगड़ते लॉ एंड ऑर्डर को लेकर अपनी बातें रखेगी. वहीं महागठबंधन की पार्टियां भी इस बार कई जरूरी मुद्दों को उठाने की तैयारी में है. आरजेडी किसानों की समस्या, धान की खरीदी कालाबाजारी, खाद की समस्या, भ्रष्टाचार को लेकर भी सवाल उठाएगी. वहीं कांग्रेस भी बिहार में बढ़ते अफसरशाही को लेकर आवाज उठाएगी. बेरोजगारी, महिलाओं पर अत्याचार समेत कई प्रमुख एजेंडों पर कांग्रेस अपनी बात रखेगी. सदन में इस तरह से कई प्रकार का मुद्दा मंगलवार को गूंज सकता है.
सरकार ने भी जवाब देने की कर ली है तैयारी:
इधर, जेडीयू की ओर से विपक्ष को जवाब देने की तैयारी है. जेडीयू के नेताओं ने खुद कहा है कि विपक्ष जो भी सवाल करेगा हम उसका तार्किक जवाब देंगे. कुल मिलाकर पांच दिनों तक कई मुद्दों की गूंज सदन में सुनाई देने वाली है. बिहार में महागठबंधन सरकार के बनने के बाद बीजेपी विपक्ष की इकलौती सबसे बड़ी पार्टी है. जाहिर सी बात है वो हर मुद्दे पर बिहार सरकार का घेराव करेगी. सरकार उनके सवालों का किस तरह जवाब देगी ये तो इन पांच दिनों के सत्र में साफ हो जाएगा.