24CITYLIVE/पटना सिटी: नालन्दा मेडिकल कॉलेज अस्पताल के बायोकेमिस्ट्री विभाग में लंबे अरसे बाद थायराइड जांच फिर से शुरू की गई है। इसके लिए ए आई-200 मशीन लगायी गयी है।
यह एक तरह का ऑटो एनलाइजर मशीन की तरह है। हालांकि इस मशीन की जांच क्षमता कम है। विभागाध्यक्ष डॉ राजीव रंजन ने बताया कि कुछ तकनीकी कारणों से यह जांच यहां बाद था। लेकिन सरकार की अच्छी पहल होने से जांच की यह सुविधा फिर से संभव हुआ है।
अब आम मरीज़ों को थायराइड जांच के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा और न ही पैसे खर्च करने पड़ेंगे। यहां पूरी तरह निःशुल्क जांच की जाएगी। साथ ही रिपोर्ट भी जल्द ही दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि जैसे ही जांच कराने आए मरीजों की संख्या में इजाफा होगी, जांच दायरा भी बढ़ा कर प्रतिदिन 100 जांच करने की क्षमता की जाएगी।