24CityLive:पटना सिटी: रविवार कार्तिक शुक्ल षष्ठी को शुभकारी सर्वार्थ सिद्धि योग व रवि योग में अस्ताचलगामी सूर्य देवता को वही सप्तमी सोमवार को धृति योग वह रवि योग में उदीयमान सूर्य को गांधी सरोवर मंगल तालाब घाट पर महिला व पुरुष व्रती अर्ध्य दान की। बड़ी संख्या मे श्रद्धालुओ ने अस्ताचलगामी एवं उदयीमान सूर्य को दूध और जल अर्ध्य अर्पण कर भगवान भास्कर का जयकारा लगाया।
पाटलिपुत्र परिषद महासचिव संजीव कुमार यादव ने बताया कि पवित्र- पवन अवसर पर बड़ी संख्या में उपस्थित श्रद्धालुओं के बीच भव्य भजन संध्या का आयोजन किया गया जिसमें शास्त्रीय संगीत के साथ छठ गीत, सहित अन्य धार्मिक गीत प्रस्तुत किए गए। छठव्रतियों – श्रद्धालुओं ने मंगल तालाब घाट की स्वच्छ सुंदर एवं सुव्यवस्थित कार्यक्रम को खूब सराहा। आपस मे भूरी भूरी प्रशंसा करते देखे गए।
भजन संध्या में “स्वर – श्याम संगीत साधना केंद्र” के कलाकार तबला वादक शुभम मिश्रा, हारमोनियम वादक अनिरुद्ध राज, गायिका अंशिका कुमारी, गायन अनुरूप अनुराग कुमार सुधीर कुमार अंकित कुमार ने छठ गीतों की प्रस्तुति से श्रोताओं का मन मोहा।
इस मौके पर कलाकार पाटलिपुत्र परिषद द्वारा छठ महापर्व में सेवाकार्य में लगे समाजसेवियों एवं कलाकारों का अंग वस्त्र एवं पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता पाटलिपुत्र परिषद डॉ त्रिलोकी प्रसाद गोलवारा एवं संचालन शिक्षाविद समाजसेवी विजय कुमार सिंह ने कि।
इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष शिवप्रसाद मोदी, सरदार मनोहर सिंह बग्गा, भगवती मोदी, पप्पू मोदी, ललित अग्रवाल, आर्यन कुमार , डॉ अनिमेष गोलवारा, नैयर इकबाल,केशव सृजन सिंह, रामजी योगेश,अंजू देवी , तारा झुनझुनवाला, पूनम देवी सहित दर्जनों लोग सक्रिय दिखे।