
24CITYLIVE/पटना सिटी: नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल के दंत रोग विभाग में इलाज़ कराने आए 50 वर्षीय प्रौढ़ कोविड संक्रमित पाए गए है।

माइक्रोबॉयोलॉजी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ संजय कुमार व डॉ राजेश कुमार ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि अस्पताल से आये 18 सैंपल की जांच में 50 वर्षीय एक पुरूष मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है जो आलमगंज के बडी पटनदेवी मोहल्ले का रहने वाला है।
उपाधीक्षक डॉ सरोज कुमार ने बताया कि मरीज दंत रोग विभाग में इलाज़ कराने के लिए आया था। फिलहाल होम आइसोलेशन में है।