
24CITYLIVE/पटना सिटी:बहादुरपुर थाना क्षेत्र के बहादुरपुर स्थित एक गर्ल्स हॉस्टल में एक छात्रा ने गले में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। लॉज संचालक द्वारा घटना की जानकारी पुलिस को दिए जाने के बाद पुलिस न मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज भेज दिया है।
मृतका की पहचान सीतामढ़ी जिले के मानिकपुर मुसहरनिया चंदौली निवासी स्वर्गीय हरिशंकर मिश्रा की 20 वर्षीया पुत्री निहारिका कुमारी के रूप में की गई है। बताया जाता है कि बीए पार्ट 2 की छात्रा निहारिका कुमारी गर्ल्स हॉस्टल में रहकर पढ़ाई करती थी।
किस कारण से निहारिका कुमारी ने खुदकुशी की यह अब तक स्पष्ट नहीं हो सका है। मृतका के परिजनों ने भी इस संबंध में कैमरे के सामने कुछ भी बोलने से सीधे तौर पर इंकार कर दिया है। फिलहाल पुलिस खुदकुशी के कारणों को तलाशने में जुटी है।