
24CITYLIVE/पटना सिटी:मेहंदीगंज थाना पुलिस ने मोटरसाइकिल चोर को रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष श्रीकांत कुमार ने बताया कि बीती रात, मेहंदीगंज रेलवे गुमटी, अमरपुर पैजावा के पास स्थानीय थाना की पुलिस वाहन चेकिंग अभियान चलायी थी। इसी दौरान एक मोटरसाइकिल सवार युवक वहां से गुजर रहा था।
तभी युवक पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग देख संदिग्ध हरकत करने लगा।
युवक द्वारा संदिग्ध हरकत देखते ही पुलिस को युवक पर शक हुआ और युवक को रुकवाकर कड़ाई से पूछताछ की, तो उसने मोटरसाइकिल चुरा कर लाने की बात पुलिस को बतलाया।
मौके पर ही पुलिस ने चोरी की मोटरसाइकिल को जब्त करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर थाने ले आयी। पूछताछ में गिरफ्तार युवक ने अपनी पहचान राजेन्द्र नगर निवासी आदित्य कुमार बताया। फिलहाल पूछताछ करने के बाद आरोपी युवक के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।