24CITYLIVE/आदर्श सिंह/पटना सिटी: पटना नगर निगम, अजीमाबाद अंचल के वार्ड 60 के मोगलपुरा लाला टोली मोहल्ले में बीते 15 दिनों से डोर-टू-डोर कूड़ा-कचरा उठाव नहीं होने से पार्षद व पार्षद प्रतिनिधि को स्थानीय लोगों के गुस्से का शिकार होना पड़ा।
समस्या से तंग आकर मोहल्ले वासियों ने निगम प्रशासन व पार्षद प्रतिनिधि बलराम चौधरी का घेराव कर प्रदर्शन किया। इस दौरान गुस्साए लोगों ने निगम प्रशासन मुर्दाबाद, वार्ड पार्षद मुर्दाबाद के नारे लगाए। प्रदर्शन कर रहे लोगों ने बताया कि पिछले 15 दिनों से डोर-टू-डोर कचरा उठाव नहीं होने से कूड़ा घर में ही रखना पड़ रहा है।
जिससे बीमारी फैलने का डर बना है। जबकि पटना नगर निगम सभी करदाताओं से कचरा शुल्क के नाम पर प्रतिदिन एक रुपए की दर से सालाना 365 रुपए की वसूली कर रहा है। जबकि सुविधा के नाम पर कुछ भी नहीं है। लोगों ने बताया कि मोहल्ले में कूड़ा उठाव वाहन नहीं आने से सड़क पर ही कूड़ा फेंकने को विवश हैं।
प्रदर्शन कर रहे हैं कांग्रेस नेता रामचंद्र प्रसाद पंकज, सुबोध कुमार, शंकर राय, भारत राय, दिनेश महतो, शकुंतला देवी, धर्मशिला देवी, आशा देवी, बुधन महतो, शंकर दास, सुनीता देवी, मोहम्मद शमशेर, फिरोज अंसारी ने कहा कि पटना नगर निगम पटना को स्मार्ट सिटी बनाने का प्रयास कर रही है। जबकि सेक्टर बी व सेक्टर सी का डोर-टू-डोर गाड़ी 15 दिनों से खराब है। वहीं लगभग सभी ई-रिक्शा भी खराब है। वैसे में मोगलपुरा लाला टोली, सीसा का सिपर, सदरगली, बरकत खां का अखाड़ा, शेखा का रोजा, जलवा टोली, पुरानी चौकी, मीरगुलाबीबाग, आदि मोहल्लों में सफाई नहीं हो पा रही है।
पार्षद प्रतिनिधि बलराम चौधरी ने कहा कि नगर आयुक्त पटना के प्रयास, स्थानीय पार्षद के मेहनत व आम जनता के सहयोग से सभी कूड़ा पॉइंट को समाप्त कर दिया गया है। उन्होंने अजीमाबाद अंचल के कार्यपालक पदाधिकारी पर आरोप लगाते हुए कहा है कि वार्ड 60 में सभी गाड़ी लगभग जर्जर हो चुका है, इसकी शिकायत कार्यपालक पदाधिकारी को बराबर दी जा रही है।
मगर उनकी ओर से आज तक सफाई से संबंधित कोई समीक्षा बैठक नहीं कि गई है और न ही वर्कशॉप में गाड़ी बनवाने का काम किया गया। ऐसे कार्यपालक पदाधिकारी, पटना नगर निगम की छवि को खराब कर नगर आयुक्त पटना के मिशन को ठेंगा दिखाने का काम कर रही है। निगम पार्षद शोभा देवी ने कहा है कि ऐसे गैर जिम्मेदाराना कार्यपालक पदाधिकारी को सरकार तत्काल बर्खास्त करें।
कांग्रेस नेता रामचंद्र प्रसाद पंकज ने कहा है कि दो दिनों के अंदर पटना नगर निगम की डोर-टू-डोर कचरा उठाव गाड़ी वार्ड 60 में उपलब्ध नहीं करायी गई तो मोहल्ले के लोग अपने घर का कूड़ा लेकर अजीमाबाद अंचल के कार्यपालक पदाधिकारी का घेराव करेंगे। वहीं दूसरी ओर वार्ड 61 के लोहा का पुल से काठ का पुल भाया मनसा राम का अखाड़ा रूट का कूड़ा उठाव वाहन के साथ निगमकर्मी नहीं होने से लोगों को अपने हाथों से ही कूड़ा डालना पड़ रहा है। जिससे लोगों की परेशानी बनी है। यह समस्या बीते एक माह दे भी अधिक दिनों से बनी है।