देशन्यूज़पटनाराज्यहिमाचलप्रदेशहेडलाइंस

पटना सिटी:जरूरतमंदों के बीच बंटा ऑटोमेटिक सिलाई मशीन 




24CITYLIVE/पटना सिटी: मंगलवार के दिन चौक, नई सड़क स्थित भामाशाह ट्रस्ट भवन में आयोजित कार्यक्रम में स्वरोजगार के लिए जरूरतमंद महिलाओं और पुरुषों के बीच ऑटोमेटिक सिलाई मशीन का वितरण किया गया।

मंगलवार को मारवाड़ी सेवा समिति पटना सिटी शाखा द्वारा श्रीबिहारी जी मिल्स प्राइवेट लिमिटेड के सौजन्य से मिल्स के प्रबंधक सह वरिष्ठ समाजसेवी रमण शाह ने सिलाई मशीन वितरण किया।

सिलाई मशीन लेने वालों में सुमन कुमारी, बेबी कुमारी, सरिता कुमारी, धर्मेंद्र कुमार व प्रवीण खातून शामिल थी। अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष संजीव देवड़ा ने किया।

मौके पर उन्होंने कहा कि जिस प्रकार श्री बिहारी जी मिल्स द्वारा समय-समय पर गरीबों एवं  असहायों के बीच अनाज, कंबल का वितरण किया जाता है। साथ ही गर्मी के मौसम में ठंडे पानी की मशीन भी लगाती है जो काफी सराहनीय है। कार्यक्रम में मनोज खेतान व सुभाष पोद्दार भी मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button