24CITYLIVE/पटना सिटी: लोकसभा व विधानसभा चुनाव में वोट प्रतिशत कम डाले जाने वाले पटना साहिब क्षेत्र के बूथों को चिन्हित करने का काम शुरू किया गया है। इस बावत एसडीएम सह निर्वाची पदाधिकारी गुंजन सिंह की अध्यक्षता में शांति समिति के सदस्यों की बैठक हुई।
जिसमें वार्ड 52 से 72 तक के शांति समिति के सदस्यों को शामिल होना था। मगर मुश्किल से डेढ़ दर्जन लोग ही शामिल हो पाए। एसडीएम ने बताया की बैठक का मुख्य एजेंटा कम मतदान वाले बूथों वाले क्षेत्र में नुक्कड़ नाटक, पोस्टर व जागरूकता अभियान चलाकर वोट प्रतिशत को आगे बढ़ाना है।
उन्होंने बताया कि पटना साहिब विधानसभा क्षेत्र के 344 बूथों में से 45 से 50 ऐसे बूथों को चिन्हित किया गया है। साथ ही क्षेत्र के मतदाता सूची से नाम विलोपित करने समेत नाम व पता में सुधार को लेकर भी जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। जिसमें शांति समिति के सदस्यों का सहयोग लिया जाएगा। इसके लिए वार्ड स्तर पर शांति समिति के सदस्यों की एक टीम बनायी जाएगी। यही टीम वार्ड में घूम-घूमकर मतदाताओं को जागरूक करेगी। इसके अलावा नुक्कड़ नाटक का भी सहयोग लिया जाएगा। बैठक में मो जावेद, राजू मेहता, प्रफुल कुमार, अंजू सिंह समेत अन्य शामिल थे।