खास ख़बरदेशधार्मिकनगर निगमन्यूज़पंजाबपटनाबिहारराज्यहेडलाइंस

पटना सिटी: निगम अधिकारियों ने की प्रबंधक कमेटी संग बैठक 


24CITYLIVE/आदर्श सिंह/पटना सिटी:प्रकाश पर्व की तैयारियों को लेकर पटना नगर निगम के अधिकारियों ने तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब में पदधारकों के साथ बैठक की।

बैठक में शामिल मुख्य अभियंता सुरेंद्र प्रसाद सिन्हा ने बताया कि निगमायुक्त अनिमेश पराशर के निर्देश के आलोक में प्रकाश पर्व से जुड़े कार्य को निष्पादित कराया जाएगा। इसी क्रम में गलियों के मरम्मत कराने के साथ-साथ साफ-सफाई और खराब लाइटों को दुरुस्त करने का कार्य कराया जा रहा है।

बैठक में कमेटी की ओर से  चिह्न्ति बिंदुओं पर कार्य कराया जाएगा। बैठक में  वरीय उपाध्यक्ष लखबिंदर सिंह लख्खा,सचिव हरवंश सिंह, कार्यपालक अभियंता श्री हर्ष और सहायक अभियंता अनिल कुमार, प्रबंधक हरजीत सिंह, अधीक्षक दलजीत सिंह के साथ निगम के अधिकारी व कर्मचारी शामिल थे। वरीय उपाध्यक्ष ने बताया कि प्रकाश पर्व को लेकर प्रबंधक कमेटी 60 सुरक्षा गार्ड और सफाई कर्मियों की तैनाती करेंगी। ताकि संगत को किसी तरह की परेशानी नहीं हो।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!