24CITYLIVE/पटना सिटी: आलमगंज थाना पुलिस ने शराब पीने में बबलू कुमार को प्रणामी मंदिर से गिरफ्तार किया है। जबकि शराब बेचने में ऋषि कुमार और अजय कुमार को गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तारी के दौरान दोनों के पास से 67.950 लीटर विदेशी शराब और एक एसयूवी वाहन व एक मोबाइल बकरिया टोला से जब्त किया गया है।
दूसरी ओर मेहंदीगंज थाना पुलिस ने भी शराब बिक्री करने का आरोप में दो भाइयों के विरुद्ध रानीपुर खि़डकी इलाके में छापेमारी कर रणजीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया।
जबकि उसके दूसरे भाई मंगल गोप मौके पर से भागने में सफल रहा। छापामारी के दौरान पुलिस 20 लीटर देसी शराब और एक तीन पहिया ठेला बरामद किया है। फिलहाल पूछताछ करने के बाद अभियुक्त को जेल भेज दिया गया है।