24CITYLIVE/पटना सिटी: राष्ट्रीय फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत एनएमसीएच के माइक्रोबायोलाॅजी विभाग में वैशाली जिले के विभिन्न अस्पतालों के लैब टेक्नीशियन को प्रशिक्षण दिया गया। सेंटर ऑफ एक्सीलेंस परिसर स्थित सेमिनार हाॅल मे आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम मे वैशाली जिले के 16 टेक्नीशियन ने हिस्सा लिया।
इस संबंध मे माइक्रोबायोलाॅजी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ संजय कुमार ने बताया की फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत सोमवार को वैशाली जिले के लैब टेक्नीशियन को प्रशिक्षण दिया गया।
उन्होंने बताया की लैब टेक्नीशियन को सैंपल लेने व स्क्रीनिंग करने के तरीके बताए गए। मंगलवार को खगड़िया जिले के सदर, पीएचसी व जिले अस्पताल से आए लैब टेक्नीशियन को प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण देने वालों में विभागाध्यक्ष डॉ संजय कुमार, डॉ निर्मला शामिल रहे। मौके पर डॉ राजेश कुमार के अलावा लैब टेक्नीशियन ओम प्रकाश गुप्ता व शाहजहां समेत कई लोग शामिल रहे।