ऊर्जा विभागदेशन्यूज़पटनाबिहारराज्य

पटना सिटी: एबी केबल लगाने को खाजेकलां व झाऊगंज फ़ीडर शनिवार व रविवार को रहेगी बंद

24CITYLIVE/पटना सिटी: चौक नई सड़क स्थित भामा शाह मोड़ से लेकर मंगलतालाब पीएसएस तक 11 केवी एरियर बंच केबल लगाने को लेकर शनिवार व रविवार को दो फीडरों से बिजली आपूर्ति बंद रखी जाएगी।

चौक प्रशाखा के सहायक विद्युत अभियंता राजकुमार सिंह ने बताया कि केबल लगाने को लेकर शनिवार की सुबह साढ़े 10 बजे से लेकर दोपहर दो बजे तक व रविवार की सुबह नौ बजे से शाम साढ़े चार बजे तक मंगलतालाब पीएसएस से जुड़े 11 केवी झाऊगंज व खाजेकलां फ़ीडर बंद रखा जाएगा।

इस दौरान चमडोरिया, बागपर, बाग मालू खां, शहीद भगत सिंह चौक से लेकर खाजेकलां घाट तक के इलाके की बिजली बंद रखी जाएगी

Related Articles

Back to top button