24CITYLIVE/पटना सिटी:मालसलामी थाना पुलिस ने वाहन चेकिंग के क्रम में एक शराब कारोबारी को गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार ने बताया कि अपराध नियंत्रण को लेकर थाना क्षेत्र के बड़ी मंदिर, शाखा गली के पास वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। तभी एक स्कूटी सवार व्यक्ति शराब की सप्लाई करने जा रहा था। जिसे पुलिस ने शक के आधार पर रुकवाकर छानबीन की तो स्कूटी में रखें 5.22 लीटर विदेशी शराब पाया गया। मौके पर ही पुलिस स्कूटी सवार व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ की। इस दौरान उसने अपनी पहचान मालसलामी थाना क्षेत्र के शाखा गली निवासी पप्पू कुमार के बेटे रोहित उर्फ अप्पू बतलाया। वहीं पुलिस ने विदेशी शराब और एक स्कूटी को जब्त कर ली है। जबकि मामले में अप्पू के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।