
24CITYLIVE/पटना सिटी: बिहार में पूर्ण शराबबंदी के बावजूद भी शराब तस्कर तरह-तरह के हथकंडे तस्करी के अपना रहे हैं। जहां वरीय पुलिस के दिशा निर्देश पर वाहनों की चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।

जहां बाईपास थाना क्षेत्र में वाहन चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस ने देशी शराब की खेप को बरामद किया है। मामले में थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार रंजन ने बताया की बीते दोपहर बाल्डविन स्कूल के समीप वाहन चेकिंग के दौरान दो बाइक पर तीन व्यक्ति सवार होकर शराब लेकर आ रहा था।

पुलिस को देखकर वे भागने लगे। जिस पर पुलिस ने पीछा कर एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। जबकि दो अन्य तस्कर फरार हो गया। थानाध्यक्ष ने गिरफ्तार युवक की पहचान चौक थाना क्षेत्र स्थित किला रोड निवासी विरंजन कुमार के रूप में किया है।

गिरफ्तार अभियुक्त के पास से दो बाइक व 300 लीटर देशी शराब जब्त किया गया है। जबकि फरार अन्य दो व्यक्ति की तलाश में पुलिस छापेमारी करने में जुट गयी है।