देशन्यूज़पटनाबिहारराज्यस्वास्थ्य व्यवस्थाहेडलाइंस

पटना सिटी: श्री गोविंद सिंह अस्पताल में लंबे समय के बाद चालू हुआ; सीटी स्कैन की सुविधा

24CITYLIVE/आदर्श सिंह/पटना सिटी: श्री गुरु गोविंद सिंह अस्पताल में मंगलवार से शुरू हुआ, कम कीमत पर मरीजों की सीटी स्कैन जांच शुरू पीपी मोड पर यह जांच विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा सुबह आठ बजे से लेकर रात्रि आठ बजे तक की जाएगी

यह जानकारी  अधीक्षक डा. आर आर चौधरी ने दी।


उन्होंने बताया कि जर्मनी तकनीक वाली सीटी स्कैन मशीन से बाजार की तुलना में आधे से भी कम दर पर मरीजों की जांच होगी। जारी लिस्ट में 24 प्रकार की जांच के लिए दर निर्धारित कर सार्वजनिक कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि ट्रायल के तौर पर मरीजों की सीटी स्कैन जांच जारी है। कुछ दिनों बाद रात्रि आठ बजे से लेकर सुबह आठ बजे तक भी सीटी स्कैन जांच की सुविधा मरीजों के लिए उपलब्ध करा दी जाएगी। डाक्टरों का कहना है कि सीटी स्कैन जांच शुरू होने से यहां भर्ती होकर इलाज व आपरेशन कराना और भी आसान हो जाएगा। एनएमसीएच व पीएमसीएच की भीड़ में जाकर जांच के लिए परेशान होने की झंझट से छुटकारा मिल जाएगा।

इधर मरीजों की सुविधा बहाल करने की मांग को लेकर समिति संघर्ष

श्री गुरु गोविंद सिंह सदर अस्पताल में मरीजों की सुविधा बहाल करने की मांग को लेकर लगातार संघर्षरत रहे श्री गुरु गोविंद सिंह सदर अस्पताल सुधार समिति के सदस्यों का उस वक्त खुशी का ठिकाना नहीं रहा,

जब मंगलवार की सुबह अस्पताल में पीपी मोड पर लगे सीटी स्कैन मशीन को आम मरीज़ों के लिए चालू किया गया। मौके पर श्री गुरु गोविंद सिंह सदर अस्पताल सुधार समिति के सदस्यों ने मरीज़ों व तीमारदारों के बीच लड्डू वितरित कर खुशी जा इजहार किया।

गौरतलब हो कि अस्पताल में सीटी स्कैन मशीन चालू करने की मांग को लेकर समिति के बैनर तले कई बार धरना, विरोध-प्रदर्शन किया गया था।

सुधार समिति के महासचिव व पूर्व पार्षद बलराम चौधरी, उपाध्यक्ष मोहम्मद जावेद, समाजसेवी देवरत्न प्रसाद, एजाजुद्दीन सानू, मोहम्मद फिरोज,  शशि कुमार ने कहा कि उपमुख्यमंत्री सह स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव के मिशन 60 के तहत अस्पताल में आठ माह पूर्व सीटी स्कैन मशीन का उद्घाटन किया गया था। 

बिजली विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग के खींचातानी के कारण इसे चालू नहीं किया जा सका। जिस कारण सड़क पर उतरकर कई बार विरोध-प्रदर्शन किया गया। बलराम चौधरी ने बताया कि यह उनके साथियों के संघर्ष का परिणाम है। मो जावेद ने बताया कि अस्पताल में सीटी स्कैन की सुविधा बहाल होने से आसपास के गांव के गरीब लोगों को कम कीमत पर ही सुविधा मिलेगी।

Related Articles

Back to top button