24CITYLIVE/पटना सिटी: आलमगंज थाना पुलिस ने गेसिंग जुआ में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष अभिजीत कुमार ने बताया की सदाकत की तकिया में अवैध गेसिंग जुआ खेलने-खेलाने की सूचना प्राप्त हुई थी।
प्राप्त सूचना की पुष्टि करते हुए उक्त स्थल पर छापेमारी करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान महाराजगंज निवासी महेन्द्र साव के बेटे धीरज कुमार और संजय सिंह के बेटे पंकज कुमार के रूप में किया गया है।
गिरफ्तारी के दौरान दोनों के पास से पांच सौ बीस रुपए नगद और गेसिंग जुआ का समान बरामद किया गया है। फिलहाल जुआ अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज कर दोनों को जेल भेज दिया गया है।