24CITYLIVE/पटना सिटी: मंगलवार को खाजेकलां थाना पुलिस ने यात्रियों से लूटपाट करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। मामले में थानाध्यक्ष राहुल कुमार ठाकुर ने बताया कि मंगलवार की देर रात वैशाली जिले के गंगा ब्रिज थाना के चक महमूद चिश्ती निवासी विजय सहनी का बेटा सोनू कुमार गायघाट से किसी सवारी गाड़ी से पटना सिटी के चौक इलाके में अपने रिश्तेदार के घर जाने के लिए ई-रिक्शा में बैठा था। ई-रिक्शा में चालक के साथ पहले से ही लूटपाट करने वाले गिरोह के दो लोग यात्री बनकर बैठे थे। ई-रिक्शा जैसे ही खाजेकलां थाना क्षेत्र के नून का चौराहा के पास पहुंची।
तीन लूटेरे ने सोनू से 600 रुपया, दो पीस मोबाइल, चार्जर व ईअर फ़ोन लूट लिया। तभी सोनू ने शोर मचाना शुरू किया। शोर होते देख गश्ती कर रही पुलिस ई रिक्शा को खदेड़ कर रोका और पूछताछ की। इस दौरान सोनू ने ई-रिक्शा चालक व उसके सहयोगी द्वारा लूटपाट करने की बात पुलिस को बताया। जिस पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना को अंजाम देने वाले दो आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। जबकि एक अन्य आरोपी मौके पर से फरार हो गया।
थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान तेजू महतो के मकान में रह रहे किराएदार सहदेव दास का बेटा गौरव कुमार है, जबकि दूसरा आरोपी लुकु महतो के मकान में किराएदार मनोज दास का बेटा शिवम कुमार है। दोनों खाजेकलां थाना क्षेत्र के लोहा का पुल, पूर्वी कस्बा इलाके का रहनेवाला है। गिरफ्तार आरोपियों के पास से लूटी गई पैसा और अन्य सामान बरामद कर लिया गया है। जबकि घटना में प्रयुक्त की गई ई-रिक्शा को सदरगली, लाला टोली से बरामद कर लिया गया है। फिलहाल मामले में पीड़ित सोनू के बयान पर एफआईआर दर्ज कर दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।