24CITYLIVE:–पटना सिटी में पांच सूत्री मांगों को लेकर बिहार आंगनवाड़ी कर्मचारी संघ के आह्वान पर पटना जिला के सेविका व सहायिका अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चली गई हैं। संघ के जिलाध्यक्ष मंजू कुमारी ने बतायी की इस भीषण महंगाई में भी मात्र 5350 रुपये मासिक भुगतान किया जा रहा है। ऐसी स्थिति में एक सेविका अपना जीवन यापन कैसे गुजारेगी। जिस पर न तो केन्द्र सरकार ध्यान दे रही है और न ही राज्य सरकार।
जिससे बाध्य होकर संघ अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया है। उनकी प्रमुख मांगों में अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि 10 हजार रुपए सुनिश्चित करने, सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार ग्रेच्यूटी लागू करने, नई शिक्षा नीति के तहत नर्सरी शिक्षिका का दर्जा देने, योग्य सेविका को रिक्त महिला पर्यवेक्षक के पद पर समायोजित करने व 16 मई 2017 व 20 जुलाई 2022 के समझौते को अविलंबा लागू किया जाए। मंजू कुमारी ने बतायी की इस संबन्ध में विभागीय अधिकारियों व सरकार को पहले ही सूचित किया जा चुका है। ऐसी स्थिति में हड़ताल की सारी जवाबदेही सरकार एवं विभाग की होगी।