जुर्मताजा खबरेंबिहार

पटना पुलिस को मिली बड़ी सफलता, बड़े लूट का खुलासा कर 6 को धर दबोचा, इतना कुछ किया बरामद

24CityLive:पटना के फुलवारी शरीफ में पिछले दिन हुए दवा दुकान एवं ज्वेलरी दुकान में भीषण लूट कांड का सिटी एसपी पटना ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में लूटे गए सामानों के साथ अपराधी के पास से हथियार भी बरामद किये हैं। फुलवारी शरीफ पुलिस अनुमंडल कार्यालय में प्रेस वार्ता करते हुए सिटी एसपी पश्चिम राजेश कुमार ने बताया कि, पिछले दिन दवा दुकान एवं स्वर्णकार व्यवसायियों से लूट मामले में 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

गिरफ्तार अपराधी पटना, बेगूसराय के निवासी बताए जा रहे हैं. सिटी एसपी राजेश कुमार ने बताया कि, गिरफ्तार अपराधियों में मोहम्मद इमरान उर्फ मोहम्मद राजा, मोहम्मद सुहैल अहमद, सोनू कुमार, जीवन कुमार, अमन कुमार एवं मुन्ना शामिल है. सिटी एसपी राजेश कुमार ने बताया कि, इनके पास से दो देशी कट्टा, पांच जिंदा कारतूस, 8 मोबाइल, शोरूम की चाबी के गुच्छे, पीएनबी बैंक का 8000 का चेक, डिजिटल वेटिंग मशीन, सोना-चांदी वजन करने की एक मशीन और लूटे गए दुकान के ज्वेलरी रखने वाले बैग सहित 25 पुरिया स्मैक भी बरामद किया गया है।

Related Articles

Back to top button