
24CITYLIVE/पटना सिटी: एनएमसीएच के दंत विभाग में इलाज़ कराने आए एक 30 वर्षीय युवक कोविड संक्रमित मिला है। वह बेगमपुर पटना सिटी का रहनेवाला है।
माइक्रोबॉयोलॉजी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ संजय कुमार ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि अस्पताल से आए 26 मरीजों के सैंपल की जांच में युवक संक्रमित पाया गया है।
अस्पताल अधीक्षक डॉ राजीव रंजन और उपाधीक्षक डॉ सरोज कुमार ने बताया कि दंत विभाग में इलाज कराने आए युवक जांच में संक्रमित मिला है। जिसे होमआइसोलेशन में भेजा गया है। उन्होंने बताया कि सरकार के गाइड लाइन पर अस्पताल में जांच का दायरा बढ़ाया गया है।