24CITYLIVE/राँची डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज झारखंड आगमन हो रहा है. लोकसभा चुनाव 2024 के लिए वो पहली चुनावी सभा को चाईबासा से संबोधित करेंगे. बीजेपी उम्मीदवार गीता कोड़ा के लिए वो वोट की अपील करने यहां आ रहे हैं.
इसके साथ ही शाम करीब 6:30 बजे रांची बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर PM पहुंचेंगे. राजधानी रांची में PM नरेंद्र मोदी का डेढ़ किमी लंबा रोड शो होना है. वैसे रांची एयरपोर्ट से ही PM के स्वागत की तैयारी हर एक चौक चौराहे पर की गई है.
पीएम मोदी के रांची एयरपोर्ट से निकलने के बाद हिनू चौक, बिरसा चौक, अरगोड़ा चौक, बीजेपी प्रदेश कार्यालय के बाहर, हरमू चौक, शहजानंद चौक पर बीजेपी के कार्यकर्ता और नेता उनका गर्म जोशी से स्वागत करेंगे. इसके बाद भारत माता चौक से रोड शो शुरू होगा जो किशोरगंज चौक, शनिमंदिर चौक, गौशाला चौक और रातु रोड न्यू मार्केट तक ये जारी रहेगा.
रोड शो वाले रास्ते में बीजेपी ने कई मंच तैयार किए हैं. रोड के दोनों तरफ सुरक्षा के लिहाज से बैरिकेडिंग की गई है. हरमू बाई पास सड़क से जुड़ने वाली हर एक सड़क पर बैरिकेडिंग की गई है. शाम के वक्त हरमू बाईपास सड़क पर गाड़ियों का आवागमन कम रहेगा. रांची लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार संजय सेठ ने PM के दौरा को लेकर विशेष तैयारी भी कर रखी है.
बता दें कि राची के जिस इलाके में PM नरेंद्र मोदी का रोड शो होना है वो बीजेपी का गढ़ भी माना जाता है. खासकर किशोरगंज इलाके में PM को देखने और उसका स्वागत करने के लिए भरी भीड़ उमड़ने की संभावना है. PM नरेंद्र मोदी राजभवन में रात्रि विश्राम करेंगे. इसके बाद 4 मई को वो पलामू और लोहारदगा लोकसभा सीट के लिए भी जनसभा को संबोधित करेंगे.
पीएम मोदी का 3 मई 2024 का कार्यक्रम
शाम 4:45 बजे – सिंहभूम हैलिपैड
शाम 5:00 बजे – टाटा कॉलेज ग्राउंड
शाम 5:45 बजे – सिंहभूम से रांची
शाम 6:35 बजे – रांची एयरपोर्ट
शाम 6:55 बजे – राजभवन
पीएम मोदी का 4 मई 2024 का कार्यक्रम
9:30 बजे – राजभवन से रांची एयरपोर्ट
9:50 बजे – रांची एयरपोर्ट से पलामू
11:00 बजे – चियांकी एयरपोर्ट
11:45 बजे – पलामू से लोहरदगा
12:45 बजे – लोहरदगा में कार्यक्रम
1:30 बजे – लोहरदगा से रांची
2:00 बजे – रांची से दरभंगा के लिए रवाना