
24CITYLIVE/आदर्श सिंह/पटना: पटना सिटी के खाजेकला थाना क्षेत्र अंतर्गत में एक 25 साल के युवक की उसके दोस्तों ने बेरहमी से हत्या कर दी. मृतक का नाम शुभम बताया गया है. बताया गया कि शुभम और उसके दोस्तों के बीच रुपयों को लेकर कुछ विवाद हो गया था.
देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि उसके दोस्तों ने उसे ईंट और पत्थर से कुचलकर मार निर्मलता हत्या कर दी गई थी. इसके बाद शव को नाले के पास छोड़कर फरार हो गए. मामले में शुभम के पिता ने रिपोर्ट दर्ज करवाई, जिसके बाद पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में ले लिया है.
क्या है पूरा मामला
मामला पटना सिटी के खाजेकला थाना क्षेत्र का है. जहां दो दोस्तों ने मिलकर एक 25 साल के युवक की हत्या कर दी.
हत्या की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची जहां घसियारी गली समीप नाला के पास से शुभम कुमार के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एनएमसीएच भेज दिया गया.
पुलिस ने शुक्रवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सौंप दिया. मृतक के पिता ने बताया कि पश्चिम दरवाजा टमटम पड़ाव के पास उनकी पूजा-पाठ सामग्री की दुकान है.
जब उन्हें पता चला की शुभम दुकान से नहीं लौटा तो उन्होंने बेटे के बारे में पता किया. फिर जानकारी हुई कि नहर के पास उसे दोस्तों के साथ देखा गया है. जानकारी होते ही घर के लोग उसे खोजने पहुंचे तो देखा कि नहर के किनारे शुभम मृत पड़ा है. जानकारी के मुताबिक, हत्या के आरोपी राहुल कुमार और लीली कुमार को बताया गया है. यह दोनों शुभम के दोस्त हैं. घटना का कारण रुपये के लेनदेन को लेकर हुआ विवाद बताया गया है. पुलिस ने राहुल को गिरफ्तार कर लिया है, वहीं लीली अभी फरार है