घटनाजुर्मदेशन्यूज़प्रशासनिकबिहारराज्यहेडलाइंस

पुलिस को मिली बड़ी सफलता; 44 लाख का फ्रॉड करने वाला साइबर ठग नालंदा से गिरफ्तार



24CITYLIVE/बिहार: बक्सर. तकरीबन 44 लाख की ठगी करने वाले एक साइबर ठग को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. गिरफ्तार आरोपित सुदामा कुमार नालंदा जिला अंतर्गत नालंदा थाना के माहुरी का निवासी मुकेश कुमार का पुत्र है.

यह कामयाबी साइबर थाना की पुलिस को मिली है. बक्सर के रोशन श्रीवास्तव द्वारा शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर खुद के साथ 43.95 लाख रुपये की ठगी को लेकर साइबर थाना में गत 18 जुलाई 2024 को प्राथमिकी दर्ज कराई गयी थी.

जिसमें शिकायत की गयी थी कि शेयर बाजार के नाम पर उनके खाते से 43 लाख 95 हजार रुपये निकाल लिए गए हैं. शिकायत के बाद खाते की जांच शुरू हुई तो पता चला कि शिकायतकर्ता के खाते से अलग-अलग बैंकों के कुल 11 खाता में 43 लाख 95 हजार की राशि निकाली गई है.

जिनमें से ज्यादतर खाताधारक बिहार से बाहर के रहने वाले हैं. इस संबंध में साइबर डीएसपी रजिया सुल्ताना ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित सुदामा के खाते से 14 मई से 22 मई 2024 के बीच एक करोड़ का ट्रांजेक्शन हुआ है. पूछताछ में सुदामा ने कांड में अपनी संलिप्तता भी स्वीकार कर ली है. इस मामले में कुछ और लोगों के नाम भी उजागर हुए हैं. जिनकी गिरफ्तारी का प्रयास चल रहा है.

इस कार्रवाई में पुलिस उपाधीक्षक सह साइबर थानाध्यक्ष रजिया सुल्तान, पुलिस निरीक्षक रामरतन पंडित, पु. नि. सौरभ कुमार, अवर निरीक्षक श्रीकांत व विकास लायक समेत साइबर थाना के अन्य पदाधिकारी व सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.

Related Articles

Back to top button