घटनादेशन्यूज़पटनाबिहारराज्यहेडलाइंस

चार दिनों से लापता दरोगा के बेटे का शव पुलिस ने अर्ध निर्मित से बरामद किया; शव के पास से मिली सल्फास की गोली।

24CITYLIVE/आदर्श सिंह/पटना:  चार दिनों से लापता दरोगा के बेटे का शव मिला है। पुलिस ने अर्ध निर्मित मकान से शुक्रवार को शव बरामद किया है। छात्र अनुभव कुमार (16) 20 मई को अपने घर से कोचिंग जाने की बात कह कर निकला था। इसके बाद से वह से लापता था। परिवार के लोगों ने इसकी सूचना बाईपास थाने में लिखित रूप में की थी।

मामला बाईपास थाना क्षेत्र के महारानी कॉलोनी का है। मृतक के पिता विजय कुमार शाही दरोगा हैं और अररिया में पोस्टेड हैं। महारानी कॉलोनी में विजय शाही के दो मकान हैं।

एक में परिवार रह रहा था, दूसरा अभी बन ही रहा था। शव इसी आधे बने मकान की छत से मिला है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए पटना के नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है।


अनुभव कुमार सिमुलतला स्कूल में दसवीं क्लास का छात्र था और हॉस्टल में रहकर पढ़ता था। 1 मई को छुट्टी में अपने घर आया था। 20 तारीख को कोचिंग के लिए निकला था। अर्धनिर्मित मकान का सीसीटीवी खंगालने पर पुलिस को 20 मई के सीसीटीवी फुटेज में अनुभव कुमार में घर में अकेले जाते हुए देखा गया, उसके हाथ में काले रंग की एक पॉलीथिन भी है।
घर से आ रही थी दुर्गंध

मृतक अनुभव कुमार की फाइल फोटो

अर्धनिर्मित मकान से दुर्गंध आ रही थी, जिसकी लोगों ने शिकायत की। जिसके बाद परिवार के लोगों ने एक शख्स को घर पर ये सोचकर भेजा कि कोई जानवर मरा पड़ा है। जब देखा गया तो छत पर अनुभव की लाश थी। घटनास्थल के पास सल्फास की गोली मिली है।

मृतक की मां ने बताया कि 20 मई को रात 8:45 बजे तक उससे बात हुई थी, उसके बाद से ही उसका फोन बंद आने लगा। वो फोन अब अनुभव के शव के पास ही पड़ा है।
20 मई से लापता था

घटना की पुष्टि करते हुए बाईपास थाना प्रभारी ने बताया कि अपने घर से कोचिंग जाने की बात कह कर छात्र पिछले 20 मई से लापता था। परिवार के लोगों ने थाना में इसकी लिखित शिकायत की थी। शुक्रवार को सूचना मिली कि अपने ही अर्ध निर्मित मकान की छत पर छात्र का शव पड़ा है। उन्होंने बताया कि मौके पर एफएसएल टीम को बुलाया गया है। घटनास्थल से सल्फास के खाली एक पैकेट, प्लास्टिक के गिलास और प्लेट मिले है। थाना प्रभारी राजेश कुमार झा ने बताया कि मामला संदिग्ध लग रहा है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही घटना की पुष्टि होगी कि हत्या या आत्महत्या है।

Related Articles

Back to top button