24CITYLIVE/बिहार /मुजफ्फरपुर: नेपाल से एक ट्रक से लाई जा रही करीब 70 से 80 लाख मूल्य के गांजा की बड़ी खेप को मुजफ्फरपुर की पुलिस ने पकड़ा है. मुजफ्फरपुर के मोतीपुर थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बड़ी कारवाई करते हुए एक ट्रक से साढ़े तीन क्विंटल गांजा को जब्त किया.
साथ ही ट्रक के ड्राइवर और क्लीनर को भी तस्करी के मामले में गिरफ्तार किया गया है.
दरअसल, पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि नेपाल से एक ट्रक पर लोड कर गांजा की बड़ी खेप जिले के मोतीपुर थाना क्षेत्र में पहुंची है.सीनियर अफसरों के निर्देश पर मोतीपुर थाना पुलिस ने कारवाई करते हुए थाना क्षेत्र के पनसलवा चौक के समीप एक लाइन होटल पर खड़े ट्रक की जांच की. ट्रक के आगे बोनट पर ‘इंडियन’ लिखा हुआ था. जांच के दौरान ट्रक के केबिन में रखे गए 35 पैकेट गांजा को बरामद किया गया. गांजे का वजन 350 किलोग्राम निकला जिसकी अनुमानित किमत 70-80 लाख बताई जा रही है. जांच के बाद ट्रक ड्राइवर और क्लीनर को तस्करी करने के मामले में गिरफ्तार किया गया.
गिरफ्तार ट्रक ड्राइवर ने पुलिस से पूछताछ में बताया कि वह गांजा का खेप नेपाल से लेकर यहां पहुंचा था. गाड़ी पर आसपास के इलाके से धान लोड करना था जिसकी आड़ में इस गांजे के खेप को छुपाकर बाहर भेजा जाता लेकिन उससे पहले ही पकड़ा गया. ट्रक ड्राइवर से बरामद मोबाइल के आधार पर पुलिस कारोबारी को चिन्हित करने में जुटी हुई है.