जुर्मपटनाबिहारराज्यहेडलाइंस

पटना में निगरानी के हत्थे चढ़ा बीएसएपी-14 का अध्यक्ष, महिला कांस्टेबल से ले रहा था 20 हजार का नजराना

24CityLive: राजधानी पटना में निगरानी की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। निगरानी की टीम ने बिहार स्पेशल आर्म्ड पुलिस-14 के एक कांस्टेबल और एसोसिएशन के अध्यक्ष को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार एसोसिएशन का अध्यक्ष एक सस्पेंड महिला कांस्टेबल से उसका सस्पेंशन खत्म कराने के नाम पर 20 हजार रुपए रिश्वत ले रहा था। इसी दौरान निगरानी की टीम ने एसोसिएशन के अध्यक्ष और उसके सहयोगी कांस्टेबल को गिरफ्तार किया है। सोमवार की देर रात निगरानी की इस कार्रवाई के बाद हड़कंप मच गया है।

बताया जा रहा है कि शिकायतकर्ता महिला कांस्टेबल मधुमाला की पोस्टिंग BSAP-14 में है। पिछले दिनों एक मामले में मधुमाला को सस्पेंड कर दिया गया था। इसी बटालियन के एसोसिएशन के अध्यक्ष अरेंद्र कुमार महिला कांस्टेबल का सस्पेंशन खत्म कराने का झांसा देकर उससे 20 हजार रुपए की डिमांड कर रहा था। महिला कांस्टेबल ने इस बात की शिकायत निगरानी विभाग से की थी।

महिला कांस्टेबल की शिकायत पर निगरानी की टीम ने जांच में मामले को सही पाया और जाल बिछाकर आरोपी को पटना स्थित बिहार पुलिस भवन निर्माण निगम के पास अरेंद्र कुमार को उसके सहयोगी कांस्टेबल के साथ 20 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगेहाथ धर दबोचा। गिरफ्तार एसोसिएशन के अध्यक्ष से पूछताछ के बाद निगरानी की टीम उसे कोर्ट के समक्ष पेश करेगी।

Related Articles

Back to top button