24CITYLIVE: हरियाणा के यमुनानगर में बैंक से डाटा एकत्रित कर लोगों से ऑनलाइन ठगी के मामले में पुलिस ने एक निजी बैंक कर्मी को गिरफ्तार किया है। आरोपी को कोर्ट में पेश पर पुलिस ने तीन दिन की रिमांड पर लिया है।
पूछताछ में यह खुलासा हो सकेगा कि अब तक उसने कितने लोगों से ठगी की है।
सेक्टर-17 निवासी सुमित ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि उसके पास 27 सितंबर को मोबाइल में इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक मैसेज आया, जिसमें लिखा था कि फ्लिपकार्ट के जरिए रुपये कमा सकते हैं। इसमें दिए गए टास्क को पूरा करना होगा। इस लिंक पर क्लिक किया तो यहां से टेलीग्राम की पांच आईडी भेजी गई।
फिर एक कोड भेजा और कहा गया कि इस कोड को टेलीग्राम आईडी पर भेज दो। यह कोड टेलीग्राम आईडी पर भेजा, जिसके बाद सुमित से नाम पता और बैंक डिटेल मांगी। उसने यह डिटेल भेज दी। फिर एक ग्रुप लक्की डे 3001 में एड कर दिया गया। इसके बाद सुमित के पास ग्रुप में लिंक भेजते रहे और कहते रहे कि लिंक को लाइक करते रहो और पैसे मिलते रहेंगे।
सुमित इसी तरह से करने लगा। 28 सितंबर को उसके अकाउंट में 150 रुपये आए। जैसे-जैसे वह टास्क पूरा करता गया। उसके पास रुपये आते गए। बाद में पेड टास्क देना शुरू कर दिया, जिसमें एक हजार रुपये डालकर टास्क पूरा करना था। इसके बदले में 1300 रुपये मिलते। शुरुआत में उसे कुछ रुपये मिले। बाद में वह लालच में आकर रुपये टास्क के नाम पर जमा करता गया।
इस तरह से उसने एक लाख 19 हजार रुपये जमा कर दिए थे। बाद में वह खाते में रुपये वापस लेने लगा तो वह रिवर्ट नहीं हुए थे। इस शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात पर केस दर्ज किया था। पुलिस की जांच में सामने आया कि इस मामले में भिवानी के गांव धूलकोट निवासी योगेश का ही हाथ है, जो इंडसलैंड बैंक में काम करता है और उपभोक्ताओं के नंबर और डिटेल लेकर उन्हें ठगी का शिकार बनाता है।