खास ख़बरघटनाजुर्मताजा खबरेंदेशन्यूज़पटनाप्रशासनिकबिहारराज्यहेडलाइंस

पटना पुलिस की त्वरित कार्रवाई: नवजात शिशु का अपहरण, 20 घंटे में सकुशल बरामद, पांच गिरफ्तार


24CITYLIVE/आदर्श सिंह/पटना: पटना पुलिस ने एक सनसनीखेज मामले में त्वरित और सराहनीय कार्रवाई करते हुए एक अपहृत नवजात शिशु को महज़ 20 घंटों के भीतर सकुशल बरामद कर लिया है। इस मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है। मामला मालसलामी थाना में दर्ज एक शिकायत के बाद यह सफलता मिली है।

शिकायत में बताया गया था कि अनिता देवी, रेणु कुमारी और एक अज्ञात व्यक्ति ने मिलकर एक नवजात शिशु का अपहरण कर लिया है। इस गंभीर घटना की सूचना मिलते ही, वरीय पुलिस अधीक्षक, पटना ने तत्काल संज्ञान लिया और पुलिस अधीक्षक, नगर (पूर्वी), पटना की निगरानी में डीएसपी डॉ गौरव कुमार, अनुमंडल पटना सिटी-02 के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया।

मालसलामी थानाध्यक्ष के सहयोग से गठित इस टीम ने तत्परता दिखाते हुए विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की और आखिरकार घटना में शामिल पांच आरोपियों को धर दबोचा। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान अनिता देवी उर्फ गौड़ी लिट्टी (32 वर्ष), रेणु कुमारी (35 वर्ष), शोभा देवी (45 वर्ष), विजय कुमार (38 वर्ष) और शशि जायसवाल (42 वर्ष) के रूप में हुई है। ये सभी पटना जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों के निवासी हैं।

पुलिस ने न केवल अपहृत नवजात शिशु को सकुशल बरामद किया, बल्कि आरोपियों के कब्जे से 2 लाख 77 हजार रुपये नकद और आठ मोबाइल फोन भी जब्त किए हैं। बरामद नकदी में रेणु कुमारी के घर से सर्वाधिक 2 लाख 14 हजार रुपये मिले हैं, जबकि विजय कुमार के पास से 62 हजार रुपये और शोभा देवी के पास से 1 हजार रुपये के साथ एक पासबुक भी बरामद हुई है जिसमें 20 हजार रुपये जमा हैं। नवजात शिशु को शशि जायसवाल के पास से बरामद किया गया।

पुलिस गठन टीम: सफलता में मालसलामी थाना के थानाध्यक्ष सुनील कुमार, प्रशिक्षु पुलिस अवर निरीक्षक गुडिया कुमारी, सहायक अवर निरीक्षक संजय कुमार और अन्य पुलिसकर्मियों की टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। पुलिस की इस त्वरित और प्रभावी कार्रवाई की सर्वत्र सराहना हो रही है, जिसने एक नवजात की जान बचाई और अपराधियों को सलाखों के पीछे पहुंचाया। आगे की कानूनी प्रक्रिया जारी है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!