24CityLive: चैती छठ महापर्व पर अस्ताचलगामी व उदयागामी भुवन भाष्कर सूर्य को अर्घ्य देने को लेकर गंगा घाटों की सफाई, सीढ़ी निर्माण, पानी में बैरिकेटिंग करने, चेंजिंग रूम निर्माण व रोशनी की मुकम्मल व्यवस्था की जा रही है। अनुमंडल क्षेत्र के तीनों अंचल के अधीन प्रमुख घाटों पर व्यवस्था निर्माण कार्य का अंतिम रूप दिया जा रहा है।
वहीं अजीमाबाद अंचल के 24 घाटों में से मात्र नौ घाटों कंटाही घाट, भद्र घाट, महावीर घाट, सीढ़ी घाट, दुल्ली घाट, आदर्श घाट, मितन घाट, खाजेकलां घाट व महाराज घाट पर अर्घ्य देने की व्यवस्था की गई है। जबकि सिटी अंचल के 26 घाटों में से 12 घाटों मिरचाई घाट, कंगन घाट, किला घाट, कच्ची घाट, गडेडिया घाट, पीरदमरिया घाट, नुरूद्दीन गंज घाट, दमरियाही घाट, अब्दुलरहमान पुर घाट, नूरपुर घाट व महावीर घाट पर अर्घ्य देने की व्यवस्था की गई है। दोनों अंचलों के ईओ डॉ नुरुल हक शिवानी व मो फिरोज ने बताया कि नगर विकास विभाग द्वारा जिन घाटों की सूची मिली है, उन्हीं घाटों पर मिट्टी समतलीकरण, सीढ़ी निर्माण, पानी में बैरिकेटिंग, चेंजिंग रूम बनाने व रोशनी की व्यवस्था की जा रही है।
मजिस्ट्रेट की होगी तैनाती-
एसडीओ मुकेश रंजन ने बताया कि अनुमंडल क्षेत्र के 21 घाटों पर अर्घ्य देने की व्यवस्था की गई है। पर्व के दौरान भीड़ को देखते हुए इन घाटों पर जिला प्रशासन की ओर से मजिस्ट्रेट व पुलिस बल की तैनाती की गई है। उन्होंने बताया कि लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी मो रेयाज अहमद खां को गायघाट का प्रभार सौंपा गया है। जबकि सिटी नियंत्रण कक्ष में कार्यपालक दंडाधिकारी मंजू कुमारी, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी मनोज कुमार, आपूर्ति निरीक्षक प्रियंका शर्मा, सहकारिता प्रसार पदाधिकारी प्रभुनाथ पांडेय व सत्येंद्र कुमार सिंह की प्रतिनियुक्ति की गई है।