ताजा खबरेंदेशन्यूज़पटनाबिहारराज्यहेडलाइंस

गुरुपर्व को लेकर चला अतिक्रमण हटाओ अभियान


24CITYLIVE/पटना सिटी: जिला प्रशासन की ओर से गुरुवार को शहीद भगत सिंह चौक से लेकर तख्तश्री हरिमंदिर जी साहिब तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। ईद दौरान अतिक्रमण कारियों ने हो-हल्ला-हंगामा भी मचाया। बावजूद कर्मी पीछे नहीं हटे। इधर अभियान को  लेकर अफरा तफरी की स्थिति मची रही।

अभियान दल में दुकान के आगे निकाले गए छज्जे व चबूतरे को जेसीबी से तोड दिया। बांस, बल्ला, कैरेट आदि भी जब्त कर लिए। इससे पहले अतिक्रमण हटाओ टीम ने सड़क पर दुकान लगाने वाले दुकानदारों से अपना सामान हटा लेने को कहा।

इस पर दुकानदार सामान हटा लिए। वहीं सड़क पर ठेला लगाने वाले भी ठेला लेकर खिसक गए। अतिक्रमण हटाओ टीम में शामिल दंडाधिकारी मो नसीम अंसारी ने बताया कि गुरू पर्व को देखते हुए तख्त साहिब के आसपास व संपर्क पथों से अतिक्रमण हटाया जा रहा है।

यह अभियान लगातार चलेगा। हर हाल में अतिक्रमणकारियों को हटाया जाएगा। इस संबंध में पटना नगर निगम के पटना सिटी अंचल के ईओ आशुतोष कुमार ने बताया की अतिक्रमणकारियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जाएगा। अतिक्रमण करने वालों से बारह हजार रुपए भी जुर्माना के तौर पर वसूल किया गया। मालूम हो कि इसी माह श्री गुरुगोविंद सिंह महाराज का प्रकाश पर्व है।

Related Articles

Back to top button