
24CITYLIVE/आदर्श सिंह/पटना:आरजेडी विधायक रीतलाल यादव की पत्नी ने शनिवार को पटना पुलिस पर गंभीर आरोप लगाया है.रीतलाल यादव की पत्नी ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि पटना पुलिस मेरे पति की हत्या करने के उदेश्य से आयी थी.
जैसे पटना पुलिस हाल के दिनों में फर्जी इनकाउंटर को इनकाउंटर दिखाती है उसी अंदाज में मेरे घर भी पहुंची थी.

उन्होंन पत्रकारों के सामने सवालिया लहजे में कहा कि आखिर क्या वजह थी कि एक साथ 1200 पुलिसवाले पहुंचे.क्या मेरे पति कोई आतंकवादी हैं? विधायक है. लेकिन पुलिस पूरी तरह से यह तय कर पहुंची थी कि मेरे पति का इनकाउंटर करना है. लेकिन विधायक जी घर पर नहीं थे, जिससे पटना पुलिस का प्लान फेल हो गया. विधायक रीतलाल की पत्नी ने दावा किया कि यह पूरी तरह से राजनीतिक साजिश थी.
रीतलाल यादव की पत्नी ने कहा कि पुलिस की प्लानिंग थी कि वो दूसरी तरफ गोलियां चली थी और जवाबी कार्रवाई में गोली चली. जिसमें मेरे पति का इनकाउंटर हो गया. पटना पुलिस इसके लिए पिछले तीन महीने से प्लानिंग कर रही थी. तीन महीने से इलाके में एसटीएफ घूम रही है. मेरे पति अगर घर में होते तो उन्हें मार दिया जाता.