पटना का माडल बनेगा एसजीजीएस सदर अस्पताल; हीटवेब, लू व चमकी बुखार के पीड़ितों के इलाज की व्यवस्था देखने पहुंचे डीएम
24CITYLIVE /पटना सिटी : मिशन 60 और मिशन गुणवत्ता के तहत विकसित हुए एक सौ बेड की क्षमता वाले श्री गुरु गोविंद सिंह सदर अस्पताल पहुंचे जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने कहा कि हीटवेब, लू और चमकी बुखार के पीड़ितों को यहां भर्ती कर समुचित इलाज की व्यवस्था की गई है। इसके लिए मदर एंड चाइल्ड यूनिट और इमरजेंसी में चार-चार बेड की व्यवस्था की गई है।
आवश्यक सभी दवाइयां एवं चिकित्सक उपलब्ध हैं। बुधवार को अस्पताल का निरीक्षण करने के दौरान सामने आयी कई कमियों को दूर करने का आदेश व निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि जल्द ही यह अस्पताल पटना का माडल अस्पताल बनेगा। यह निर्माणाधीन एक सौ बेड के भवन का भी जायजा लिया। गुणवत्ता पर सवाल खड़े करते हुए काम में तेजी लाने का निर्देश दिया।
जिलाधिकारी ने अस्पताल की इमरजेंसी, नवजात गहन चिकित्सा इकाई, ओटी, पैथोलाजी व अन्य विभागों का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि अस्पताल में स्थायी अधीक्षक पदस्थापित किया जाने को लेकर विभाग से बातचीत करेंगे।
मरीजों ने सीबीसी मशीन खराब रहने के कारण कुछ जांच नहीं होने की जानकारी दी। भीषण गर्मी में परेशान हो रहे मरीजों की शिकायत पर काम नहीं करने वाले पंखे व एसी को ठीक करने का आदेश दिया। गर्मी में चर्म रोग के मरीज बढ़ें हैं। डीएम ने कहा कि व्यवस्था में सुधार सुनिश्चित करने के लिए अस्पताल फिर आउंगा। निरीक्षण के दौरान सदर अस्पताल सुधार समिति के प्रतिनिधि मंडल में शामिल बलराम चौधरी, मोहम्मद जावेद व अन्य ने अस्पताल की कमियों से डीएम को अवगत कराया। स्थायी अधीक्षक नहीं होने के कारण अस्पताल की चिकित्सा सेवा एवं व्यवस्था चरमरायी है। निरीक्षण में जिला कार्यक्रम प्रबंधक डा. विवेक कुमार सिंह व अन्य अधिकारी थे।