
24CityLive:मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भटवलिया गांव में गुरुवार (28 सितंबर) की सुबह बदमाशों ने एक मवेशी सप्लायर को गोली मार दी. घटना के बाद बाइक से आए दो बदमाश फरार हो गए. बाइक पर पीछ बैठे एक बदमाश के दोनों हाथों में दो पिस्टल थी जिसे लहराहते वे मौके से निकल गए.
मौके पर मौजूद किसी शख्स ने इसका वीडियो बना लिया जिसमें सब कुछ साफ दिख रहा है. घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल कायम है.
घायल व्यक्ति की पहचान गोपालगंज जिले के मीरगंज थाना क्षेत्र के राजघाट निवासी नंदू यादव के रूप में हुई है. घटना के बाद नंदू यादव के साथ आए लोगों ने उन्हें इलाज के लिए सीवान सदर अस्पताल लाया जहां से गंभीर स्थिति को देख चिकित्सक ने बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर रेफर कर दिया.

वीडियो में साफ-साफ दिख रहा बाइक का नंबर
बदमाशों का जो वीडियो सामने आया है उसमें देखा जा सकता है कि एक बाइक पर दो युवक बैठे हुए हैं. बाइक का नंबर बीआर 29 एफ 3413 साफ दिख रहा है. पीछे बैठे बदमाश के दोनों हाथों में दो पिस्टल है. वीडियो में पीछे से आवाज भी आ रही है कि क्यों मार रहे हो भाई, जाओ. इसके बाद बदमाश वहां से बाइक घुमाकर चले जाते हैं. फिर वीडियो में आवाज आती है नंदू चा को गोली लग गई
क्या है पूरी घटना?
घटना के संबंध में मुफस्सिल थाना प्रभारी अरविंद कुमार ने बताया कि घायल व्यवसायी नंदू यादव मवेशी लेकर मेला में जा रहा था. बड़हरिया थाना क्षेत्र के पनीसरा में बदमाशों ने मवेशी से लदे पिकअप वैन को छीन लिया और फरार हो गए. इसके बाद नंदू यादव ने फोन कर कुछ लोगों को बुलाया और बदमाशों का पीछा करना शुरू कर दिया. इसके बाद मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भटवलिया में इन लोगों ने मवेशी लेकर भाग रहे बदमाशों को पकड़ लिया. यहीं बदमाशों ने नंदू यादव को गोली मार दी.
गोली मारने के बाद बदमाश वहां से आसानी से फरार हो गए. थानाध्यक्ष ने बताया कि मवेशी लदा पिकअप भी बदमाश वहीं छोड़कर भाग गए. पिस्टल लिए बदमाशों का वीडियो वायरल हुआ है. उनकी पहचान कर जल्द उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा.