24CITYLIVE/पटना सिटी: सोनू पर किए गए जानलेवा हमला में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। आलमगंज थानाध्यक्ष अभिजीत कुमार ने बताया कि घायल सोनू एनएमसीएच में इलाजरत है।
फिलहाल उसकी स्थिति सामान्य है। वहीं सोनू पर हुए जानलेवा हमले में उसकी मां बिंदु देवी ने अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करायी है। मामला दर्ज होते ही घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों को चिन्हित कर गिरफ्तारी करने में जुट गई है।
उन्होंने कहा की कांड का सफल उद्भेदन जल्द ही कर दिया जाएगा। विदित हो कि शुक्रवार की देर शाम आलमगंज थाना क्षेत्र के आलमगंज चौकी, भूप सिंह लेन के समीप देर शाम बाइक सवार अपराधियों ने आलमगंज चौकी में किराए के मकान में रहने वाले मनोज कुमार के 24 वर्षीय पुत्र सोनू कुमार को गोली मार दिया था। घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार होने में सफल हो गया था।