घटनाजुर्मदेशन्यूज़पटनाप्रशासनिकबिहारराज्यहाजीपुरहेडलाइंस

हाजीपुर में कब्र खोदकर निकाला गया युवती का शव, मचा हड़कंप


24CITYLIVE/बिहार/ हाजीपुर: वैशाली थाना क्षेत्र अंतर्गत दाउदनगर गांव लालवन टोला वार्ड नंबर 8 में से बेहद हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। स्वजनों पर युवती का हत्या कर उसका शव दफनाने का आरोप है।

इस मामले में सदर एसडीपीओ ओमप्रकाश एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी सह मजिस्ट्रेट अंजनी कुमार एवं स्थानीय थाना की पुलिस पदाधिकारी की मौजूदगी में कब्र से युवती का शव को बाहर निकाला गया। पुलिस ने कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।

घटना की जानकारी फॉरेंसिक टीम को दी गई। सूचना मिलते ही फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी। इस मामले में पुलिस युवती के पिता को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। शव की पहचान स्थानीय 20 वर्षीय रुबीना खातून के रूप में हुई है।

हत्या का आरोप

मिली जानकारी के अनुसार, स्थानीय लोगों के द्वारा एक लड़की की हत्या करने के बाद शव को कब्र में दफनाने की शिकायत वरीय पुलिस पदाधिकारी से की गई।

शिकायत मिलने के बाद सदर वन एसडीपीओ ओमप्रकाश एवं मजिस्ट्रेट के रूप में तैनात किए गए प्रखंड विकास पदाधिकारी अंजनी कुमारी एवं स्थानीय पुलिस पदाधिकारी के मौजूदगी में कब्र को खोदकर गुरूवार को शव बाहर निकाला गया।

पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव

शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया। मिली जानकारी के अनुसार, बीते रविवार की रात्रि लड़की की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई।

उसके परिवार वालों के द्वारा कब्र खोदकर दफना दिया गया। स्थानीय लोगों के द्वारा मामला संदिग्ध बताते हुए इसकी शिकायत जिले के वरीय पुलिस पदाधिकारी से की गई।

वरीय पुलिस पदाधिकारी के निर्देशानुसार सदर एसडीपीओ ओमप्रकाश, मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में गुरुवार को शव को बाहर निकाला गया। उसके बाद पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया।

हमारी बेटी रविवार की रात में मर गई थी। सोमवार को हम कोलकाता से घर आए थे, हमको इसकी जानकारी नहीं है। घर के लोगों ने बताया कि पेट में दर्द हुआ और अस्पताल ले जाते-जाते मर गई। आज थाना प्रभारी आए हैं शव को निकाला गया। लड़की अपने मां और भाभी के साथ रहती थी।

मृतका के पिता

मृतका के पिता कोलकाता और भाई पटना में रहते थे। स्थानीय सूत्रों के मुताबिक लड़की के घर वालों ने लड़की की हत्या करके शव को दफना दिया।

फिलहाल स्थानीय लोगों की शिकायत पर पुलिस कब्र से शव को बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद घटना का स्पष्ट कारण पता चल सकेगा।

स्थानीय लोगों के द्वारा एक लड़की की हत्या करके शव दफनाने की शिकायत मिलने के बाद वरीय पुलिस पदाधिकारी की मौजूदगी में शव को बाहर निकाला गया। मृतक स्थानीय मोहम्मद लतीफ की पुत्री रुबीना खातून थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद घटना का स्पष्ट कारण पता चल सकेगा। मृतक के पिता को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।

Related Articles

Back to top button