24CITYLIVE/पटना सिटी: चौक थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थित पूरब दरवाजा में वाहन साइड कर लेने की बात कहने पर अज्ञात बदमाशों ने एक युवक की पिटाई कर दी। जिससे वह जख्मी हो गया।
मामले में चौक थानाध्यक्ष अनिरुद्ध कुमार ने बताया कि हरिमंदिर गली निवासी छोटू सागर शुक्रवार की देर रात मारूफगंज से चौक की ओर आ रहा था। इस दौरान बदमाशों ने वाहन को मुख्य सड़क पर ही लगा रखा था। जिसे छोटू ने साइड कर लेने को कहा।
जिससे आक्रोशित होकर बदमाशों ने छोटू सागर की जमकर पिटाई कर दिया। जख्मी छोटू को प्राथमिक उपचार के लिए श्रीगुरु गोविंद सिंह सदर अस्पताल भेजा गया। जहां से इलाज कराने के बाद छोटू ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया। थानाध्यक्ष ने बताया कि कांड अंकित होने के बाद अज्ञात बदमाशों को चिन्हित कर उसकी गिरफ्तारी करने में पुलिस जुट गई है।