खास ख़बरताजा खबरेंदेशन्यूज़पटनाप्रशासनिकबिहारराज्यशिक्षा व्यवस्थाहेडलाइंस

ज्ञान पाने की राह उम्र से नहीं रुकती -: ‘सेकंड चांस’ कार्यक्रम ने यारपुर के युवाओं को दी शिक्षा की नई दिशा”




24CITYLIVE/आदर्श सिंह/पटना: शिक्षा की लौ फिर से जलाने के उद्देश्य से, प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन ने अपने ‘सेकंड चांस’ कार्यक्रम के तहत यारपुर की बस्ती में एक विशेष जागरूकता और प्रमाणपत्र वितरण समारोह का आयोजन किया। अंबेडकर भवन में हुए इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य उन बच्चों और युवाओं को दोबारा पढ़ाई से जोड़ना था, जिन्होंने किसी वजह से स्कूल छोड़ दिया था।

इस वर्ष 10वीं की परीक्षा सफलतापूर्वक पास करने वाले छात्रों को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। इन छात्रों ने अपनी कहानी साझा की और बताया कि कैसे उन्होंने विपरीत परिस्थितियों के बावजूद अपनी पढ़ाई जारी रखी। उनकी प्रेरणादायक बातें सुनकर अन्य बच्चों और किशोरियों में भी शिक्षा की ओर लौटने का उत्साह जागा।


कार्यक्रम में नए सत्र के लिए नामांकन प्रक्रिया और आगे की पढ़ाई के अवसरों के बारे में भी जानकारी दी गई। वार्ड की विकास मित्र किरण कुमारी और वार्ड प्रतिनिधि वर्मा कुमार ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि शिक्षा ही जीवन को सही दिशा दे सकती है। उन्होंने युवाओं से अपने सपनों को पूरा करने के लिए लगातार प्रयास करने का आह्वान किया।


लगभग 50 प्रतिभागियों की मौजूदगी ने यह साबित कर दिया कि यारपुर के लोग शिक्षा के प्रति कितने जागरूक हो रहे हैं। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रथम संस्था के राज्य कार्यक्रम समन्वयक राजेश कुमार पाण्डेय और उनकी टीम (दिनेश कुमार, शिल्पा कुमारी, अमन कुमार, मो० नेहाल आलम, राहुल कुमार, सूरज कुमार, पवन कुमार मिश्रा एवं एलेन मैथ्यू) का अहम योगदान रहा।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!