
24CITYLIVE/आदर्श सिंह/पटना, बिहार: पटना सिटी के बाईपास थाना क्षेत्र में पुलिस की त्वरित कार्रवाई और मानवीय संवेदनशीलता ने एक मामूली रूप से घायल युवक को न सिर्फ समय पर अस्पताल पहुँचाया, बल्कि उसके परिजनों तक भी फौरन मदद की खबर पहुँचाई। पुलिस की इस तत्परता के चलते परिजन समय रहते निजी अस्पताल पहुँच गए, जिससे घायल युवक को भावनात्मक सहारा और आवश्यक देखभाल मिल सकी।

घटना गुरुवार देर शाम की है, जब बाईपास पुलिस वरीय पुलिस अधीक्षक के दिशानिर्देश पर अपने क्षेत्र में वाहन चेकिंग अभियान चला रही थी। इसी दौरान पुलिस को स्थानीय लोगों से सूचना मिली कि बाईपास थाना क्षेत्र अंतर्गत सर्विस रोड महादेव स्थान के पास एक युवक घायल अवस्था में पड़ा हुआ है।
सूचना मिलते ही बाईपास थाना में तैनात सब इंस्पेक्टर गुंजेश कुमार और सहायक सब इंस्पेक्टर सुभाष कुमार बिना देरी किए घटनास्थल पर पहुँचे। युवक को हल्की-फुल्की चोटें आई थीं और उसे तत्काल उपचार के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
बाईपास थाना प्रभारी राजेश कुमार झा ने बताया कि युवक को अस्पताल में भर्ती कराने के तुरंत बाद, पुलिस टीम ने उसकी पहचान सुनिश्चित की और उसके पते के आधार पर परिजनों से संपर्क साधा। पुलिस की इस पहल से प्रभावित होकर परिजन तुरंत अस्पताल पहुँचे और पुलिस का आभार व्यक्त किया।
घायल युवक के परिजनों ने इस मानवीय कार्य के लिए पटना पुलिस को विशेष रूप से धन्यवाद दिया है। फिलहाल, युवक का उपचार जारी है और चिकित्सकों की एक टीम उसकी स्थिति पर पैनी नजर रख रही है। बाईपास पुलिस द्वारा घटना कैसे हुई, इसकी विस्तृत जाँच की जा रही है।

